कोविड-19 वैक्सीन लगवाने पर इस जगह है लकी ड्रा जीतने का मौका, इनाम में हैं महंगे सामान

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

गैर सरकारी संगठनों के समूह ने लोगों में वैक्सीन संकोच दूर करने और टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने का अनोखा रास्ता निकाला है. उसके लिए वैक्सीन को न सिर्फ मुफ्त रखा गया है बल्कि अगर आप भाग्यशाली हुए तो इनाम में सोने के सिक्के, बाइक, वाशिंग मशीन और कई घरेलू सामान भी जीत सकते हैं.


वैक्सीन लगवाने पर आकर्षक इनाम जीतने का मौका 


चेन्नई शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर दर्शनीय मछुआरों की बस्ती कोवालम है. 16,000 से ज्यादा लोगों की बस्ती का मुख्य पेशा मछली पकड़ना, पर्यटन और वाटर स्पोर्ट्स है. हालांकि, गांव के लिए जिंदगी आसान नहीं रही है और उसके निवासियों पर महामारी का जबरदस्त प्रभाव पड़ा. लोगों के मुताबिक, उनके गांव में कोविड-19 के बहुत ज्यादा मामले नहीं थे, लेकिन उनकी आजीविका को नुकसान पहुंचा. पर्यटकों का आना रुक गया, स्पोर्ट्स गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गईं और सर्फिंग त्योहार को आयोजित करने का कोई जरिया नहीं रहा जिससे गांव में भीड़ को आकर्षित किया जा सके. सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही गलत सूचनाओं और अफवाहों ने भी स्थिति को बिगाड़ने का काम किया.


टीकाकरण को बढ़ावा देने की अनोखी तरकीब


हालांकि, इस स्थिति में गैर सरकारी संगठनों ने लोगों की मुसीबत कम करने का सबसे बड़ा काम किया. गांव में महामारी के दौरान हेल्पलाइन की स्थापना की गई और लोगों की जरूरतों का किराना सामान, मास्क, इम्यूनिटी बूस्टर घर-घर पहुंचाया गया. लोगों का कहना है कि जब वैक्सीन मुहैया हो गई, तो गांववालों ने वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया. उनके लिए पात्र लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराना टेढ़ी खीर साबित हुआ. उस वक्त उनके मन में एक विचार आया कि क्यों न वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराई जाए बल्कि उनकी जिंदगी में खुशी लाने का कुछ अलग प्रयास भी किया जाए. उन प्रयासों में से एक प्लेट बिरयानी, नए ब्रांड की बाइक, सोने के सिक्के, वाशिंग मशीन के अलावा घरेलू सामान भी हो सकते हैं.


सीएन रामदास और शिराज ट्रस्ट के साथ साझेदारी में एसटीएफ फाउंडेशन ने गांव में टीकाकरण अभियान को धार देने के लिए दो तरफा रणनीति बनाई. पहला अल्पकालीन प्रोत्साहन जैसे मोबाइल फोन रिचार्ज और एक प्लेट बिरयानी और दूसरा दीर्घकालीन बंपर प्राइज जैसे लकी ड्रा में आकर्षक इनाम की पेशकश की गई. गांववालों को टीकाकरण केंद्र तक लाने और पहुंचाने की भी सुविधा मुफ्त दी गई. वैक्सीन लगवाने वाले शख्स को एक टोकन और रसीद से प्रावधान किया गया कि बाद में उसका इस्तेमाल बंपर लकी ड्रा के लिए हो सके. गैर सरकारी संगठनों की मुहिम रंग लाई और 6400 पात्र लोगों में से 640 का सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया जा चुका.


उसके अलावा, 200 से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. गैर सरकारी संगठनों को उम्मीद है कि गांव में आकर्षक इनाम की खबर फैलने के साथ रजिस्ट्रेशन करानेवालों की संख्या में इजाफा होगा और जल्द से जल्द पात्र पूरी आबादी का टीकाकरण किया जा सकेगा. लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ताकि टीकाकरण के लिए उनकी लिस्ट बनाई जा सके. वर्तमान में रोजाना 100 डोज लगाए जा रहे हैं और संख्या आगे बढ़ने की उम्मीद है. साझेदार गैर सरकारी संगठन और स्वास्थ्य विभाग खूबसूरत तटीय बस्ती और सर्फिंग हॉटस्पॉट को मॉडल टीकाकरण गांव होने के नाते नक्शे पर जगह देने का मंसूबा बना रहा है.


Exercise Benefits: जब आपको डायबिटीज की बीमारी हो, तो जानिए व्यायाम के महत्व


आखिर क्यों उम्र में खुद से बड़ी महिलाओं की ओर आकर्षित होते हैं पुरुष, जानिए वो 9 कारण



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here