पैन कार्ड आज बैंक या अन्य कार्यो के लिए बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. पैन में दस अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर (परमानेंट एकाउंट नंबर) होता है और यह भारत के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाता है. आईडेंटटी प्रूफ के वैलिड डॉक्यूमेंट के अलावा, किसी भी मौद्रिक लेनदेन, सेल्स एंड परचेज, वीज़ा के लिए अप्लाई करते समय, और अन्य कई कार्यों में पैन कार्ड जरूरी होता है. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए तो आपके कई काम अटक सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपका पैन खो गया है या चोरी हो गया है तो आप नए पैन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. चलिए यहां हम आपको आसान स्टेप्स में बताएंगे कि कैसे पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
पैन कार्ड खो जाने पर सबसे पहले FIR दर्ज कराएं
अगर किसी का पैन कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है तो इस स्थिति में सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करानी चाहिए और एफआईआर की कॉपी ले लेनी चाहिए. इसके बाद पुराने पैन कार्ड का नंबर और साथ में पैन कार्ड खोने या चोरी होने की एफआईआर के साथ नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए.
अगर आप अपना पैन कार्ड इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी भी बेहद आसान प्रक्रिया है. बता दें कि अगर आपको एक बार पैन नंबर अलॉट हो चुका है तो पैन कार्ड के खो जाने के बाद भी आप इसे जब चाहें वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपका पैन नंबर नहीं बदलेगा और आपको एक नया पैन कार्ड भी मिल जाएगा.
कैसे करें पैन कार्ड के लिए अप्लाई
1-सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
2-ऐसा करने के बाद बाद आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी. यहां आपको PAN, Aadhar Number और Date of Birth भरनी होगी.
3-इसके बाद GSTN नंबर को आप छोड़ भी सकते हैं और T and C को एक्सेप्ट करना होगा.
4- अब कैप्चा कोर्ड भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें.
5- ऐसा करने के बाद नई विंडो खुलेगी जिसमें आपकी सारी डीटेल दी गईं होंगी.
6-यहां आप अपना एड्रेस और पिन कोड कंफर्म कर सकते हैं जहां आपका नया पैन कार्ड आएगा.
7-एड्रेस वैरिफिकेशन के बाद ओटीपी जनरेट करें. ये आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर या फिर ईमेल पर भेजा आएगा.
8- इस ओटीपी को एंटर करने के बाद आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके लिए आपके सामने कई ऑप्शंस आएंगे, जैसे Credit Card, Debit Card, UPI.
9-इसके बाद आपको पेमेंट प्रोसेस पूरा करना होगा. इसके लिए आपको मांगी गई डीटेल सबमिट करनी होंगी.
10- पेमेंट करने के बाद आप वापस पैन की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे. यहां आपको Continue पर क्लिक करना होगा.
11-यहां आपको स्लिप लेने के लिए जेनरेट एंड प्रिंट पर क्लिक करना होगा. इतना करने के बाद आपकी स्लिप जेनरेट हो जाएगी. आप चाहें तो इसका प्रिंट ले सकते हैं या फिर अपने फोन में सेव भी कर सकते हैं.
तो इस तरह पैन कार्ड खोने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इनकम टैक्स की वेबसाइट से आसानी से आप अपना नया पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Gold Price Today: सोने की कीमत में आई गिरावट, जानें आपके शहर में आज क्या है Gold का प्राइस
Income Tax Return: इस साल इनकम टैक्स भरते वक्त रखें इन नियमों का ध्यान, 30 सितंबर है रिटर्न भरने की अंतिम तारीख
Source link