आज के समय एटीएम कार्ड बहुत जरूरी हो गया है। अगर आपको अचानक कैश की जरूरत पड़ जाए तो इसके जरिए आसानी से पैसा निकाला जा सकता है। लेकिन अगर गलती से आपका एटीएम कार्ड कहीं खो जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक आसानी से इसे ब्लॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे कोई SBI कस्टमर अपना कार्ड ब्लाॅक करवा सकता है।
Petrol Price Today: राहत भरा रविवार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं, चेक करें अपने शहर का रेट
स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा तरीका
1- सबसे पहले यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए www.onlinesbi.com पर लाॅगइन करें।
2- ATM Card Service सिलेक्ट करें फिर e Service ओपन करके Block ATM Card पर जाएं।
3- जो कार्ड खो गया है उससे जुड़ा हुआ अकाउंट नंबर सिलेक्ट करें।
4- सभी एक्टिव और ब्लाॅक कार्ड दिखने लगेगा। इसके बाद आप पहले चार और अंतिम चार डिजिट दिखेगा।
5- जिस कार्ड को ब्लाॅक करना है उसे सिलेक्ट करें। सभी जानकारियों को वेरिफाई करने के बाद सब्मिट करें।
6- फिर आपको ओटीपी या पासर्वड में से किसी एक प्रक्रिया को चुनना होगा।
7- ओटीपी पासवर्ड या प्रोफाइल पासवर्ड लिखना होगा। इसके बाद कन्फर्म करें।
8- पूरी प्रक्रिया होने के बाद के बाद आपको एक टिकट नंबर मिलेगा। उसे सुरक्षित जगह नोट कर लें।
Source link