गंगा दशहरा का पर्व 20 जून को है, जानें स्नान और दान का शुभ मुहूर्त

0
20
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Ganga Dussehra 2021: पंचांग के अनुसार 20 जून, रविवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस तिथि को गंगा दशहरा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं. गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा की जाती है. कोरोना काल में घर पर ही पूजा अर्चना करने की सलाह दी जा रही है. 

गंगा दशहरा का शुभ मुहूर्त (Ganga Dussehra 2021 Date)
गंगा दशहरा का पर्व: 20 जून, रविवार
दशमी तिथि का आरंभ: 19 जून 2021, शनिवार को शाम 06 बजकर 50 मिनट पर
दशमी तिथि का समापन: 20 जून 2021, रविवार को शाम 04 बजकर 25 मिनट पर

गंगा दशहरा कथा (Ganga Dussehra Katha)
मान्यता है कि गंगा दशहरा पर स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है. पौराणिक कथा के अनुसार मां गंगा को पृथ्वी पर लाने के लिए राजा भागीरथ ने अथक प्रयास किए थे. राजा भागीरथ के प्रयासों से ही मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. मां गंगा जब पृथ्वी पर उतरीं तो उनकी गति बहुत तेज थी.  तब शिवजी ने उन्हें अपनी जटाओं में गंगा जी को कस लिया. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव जी की जटाओं में कसने से गंगा परेशान होने लगीं. अहंकार के लिए गंगा ने भगवान शिव से माफी मांगी, शिव जी गंगा को मुक्त कर दिया. इसके बाद मां गंगा पृथ्वी पर सात धाराओं में प्रभाहित हुईं. इस दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन दान करने से भी पुण्य और देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें:
Panchang 20 June 2021: दशमी की तिथि पर जानें ग्रहों की चाल, कर्क, मकर और कुंभ राशि वाले रहें सावधान

Nirjala Ekadashi 2021: निर्जला एकादशी व्रत का संकल्प और पारण का जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here