गलती से महिला के घर डिलीवर हुए सैकड़ों अमेजन पैकेज

0
21
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

न्यूयॉर्क में रहने वाली एक महिला जिलियन कन्नन के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी, उसे कई दिनों से बिना ऑर्डर दिए अमेज़न की तरफ से सैकड़ों पैकेज मिल रहे थे, लगातार आ रहे पैकेज ने महिला को परेशान कर दिया था, जिस पर जिलियन कैनन ने बताया कि 5 जून को अचानक एक के बाद एक कई पैकेज उसके घर पर मिले, जिस पर उसने शुरू में सोचा था कि उसके व्यापारिक साझेदार ने उन्हें आदेश दिया था, लेकिन हजारों पैकेज पाने के बाद उसे किसी तरह के घोटाले का अंदेशा हुआ, महिला के मुताबिक उसने कई बार अमेजन ग्राहक सहायता सेवा से संपर्क किया और उन्हें गलती के बारे में सूचना दी, लेकिन कंपनी ने सामान वापस लेने से मना कर दिया और उसे समझाया कि आइटम आधिकारिक तौर पर उसके थे क्योंकि उन्हें उसके पते पर पहुंचाया गया था. वहीं महिला ने इसकी पूरी जानकारी फेसबुक पर अपने अकाउंट से शेयर की है. जिलियन ने बताया कि जब उसने पैकेज खोले तो उसमें हजारों सिलिकॉन सपोर्ट फ्रेम मिले थे, जो वयस्कों और बच्चों दोनों के आकार में फेस मास्क के अंदर इस्तेमाल करने के लिए होते हैं.

जिलियन को हुआ घोटाले का अंदेशा

जिलियन ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहले उन्हें यकीन था कि ये एक घोटाला है, लेकिन सभी आइटम समान होने पर उन्हें भरोसा हुआ कि ये गलती से उनके घर डिलीवर हो रहे हैं.

ब्रैकेट से बनेंगे बच्चों के लिए मास्क

वहीं महिला को डिलीवर हुए मास्क बनाने वाले ब्रैकेट को कंपनी ने स्थानीय बच्चों के अस्पताल में मरीजों के लिए मास्क किट बनाने के लिए इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ेंः

आज होगी पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बीच बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

India China Tension: भारत-चीन के बीच आज WMCC की बैठक, सीमा तनाव घटाने के उपायों पर रजामंदी बनाने की कोशिश

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here