आज शेयर बाजार से लेकर सोना-चांदी और कच्चे तेल तक में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि सेंसेक्स-निफ्टी में यह गिरावट मामूली रही। कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 0.65 फीसद के गिरावट के साथ 44,728 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 1,456 रुपये की गिरावट के साथ 66,071 रुपये प्रति किलो रह गई। जबकि, कच्चा तेल की कीमत 0.54 फीसद के गिरावट के साथ 4,435 रुपये प्रति बैरल रह गई।
यह भी पढ़ें: बैंक का काम इस हफ्ते नहीं निपटाया तो 4 अप्रैल तक करना होगा इंतजार, अप्रैल में छुट्टियों की भरमार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 293 रुपये यानी 0.65 फीसद के गिरावट के साथ 44,728 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 8,237 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.67 फीसद के नुकसान के साथ 1,732.30 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 1,456 रुपये की गिरावट के साथ 66,071 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,456 रुपये यानी 2.16 फीसद के नुकसान के साथ 66,071 रुपये प्रति किलो रह गई जिसमें 12,403 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 2.68 फीसद के नुकसान के साथ 25.62 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
कमजोर मांग से कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत सोमवार को 0.54 फीसद के गिरावट के साथ 4,435 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 24 रुपये यानी 0.54 फीसद के गिरावट के साथ 4,435 रुपये प्रति बैरल रह गई। इसमें 4,062 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
यह भी पढ़ें: Gold Price Latest : सोना शादियों के सीजन से पहले हुआ सस्ता, 1083 रुपये सस्ती हुई चांदी
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.91 फीसद के नुकसान के साथ 60.86 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.74 फीसद के नुकसान के साथ 64.05 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।
Source link