आज के दौर में अगर हमें किसी चीज के बारे में कुछ पता करना होता है तो सबसे पहले दिमाग में गूगल का नाम आता है. हालांकि, गूगल पर किसी चीज को सर्च करना उतना आसान भी नहीं है जितना हम समझते हैं. कई कारणों से हमें गूगल पर सही रिजल्ट नहीं मिलते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप गूगल पर तुरंत सटीक रिजल्ट ढूंढ पाने में सफल होंगे.
एस्टरिस्क (*)
- एस्टरिस्क (*) साइन जिसे आम भाषा में स्टार कहते हैं गूगल सर्च में आपकी बहुत मदद कर सकता है.
- इसका इस्तेमाल आपको तब करना चाहिए जब आपको गूगल सर्च में पूरी लाइन लिखनी है लेकिन आप एक या दो शब्द भूल गए हैं.
- उन शब्दों की जगह जिन्हें आप भूल गए हैं एस्टरिस्क (*) साइन लगा दें.
- इसके बाद आप जिस लाइन को ढूंढ रहे हैं वो पूरे शब्दों के साथ आपको मिल जाएगी.
माइनस (-)
- आप अगर गूगल पर कुछ सर्च कर रहे हैं तो माइनस (-) साइन भी आपकी मदद कर सकता है. इसका इस्तेमाल करने से गैरजरूरी वेब पेज आसानी से हटाए जा सकते हैं.
- अगर आपने पिछले कुछ महीनों में भारत में कोरोना मामलों की जानकारी हासिल करनी है तो आप गूगल के सर्च बॉक्स में india-coronavirus case लिखें. आपको सही नतीजे मिल जाएंगे.
डबल इन्वर्टेड कॉमा (“”)
- डबल इन्वर्टेड कॉमा (“”) का इस्तेमाल आप किसी वाक्य, किसी लेख या किसी के बयान को सर्च करने के लिए कर सकते हैं.
- मान लें आपने पिछले दिनों एक लेख पढ़ा जिसमें- महाराष्ट्र में कोरोना के मामले – लाइन लिखी है. यह लेख आपको आपको फिर से पढ़ना है.
- गूगल के सर्च बॉक्स में डबल इन्वर्टेड कॉमा (“”) में महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लिखकर सर्च करें. ऐसा करने पर स्क्रीन पर वो पेज खुलेगा जहां इस वाक्य का इस्तेमाल हुआ है.
यह भी पढ़ें:
SD Card हो गया है लॉक, अनलॉक करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
UPI पिन का इस्तेमाल करते वक्त रहें अलर्ट, धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
Source link