गोल्ड में निवेश करने के ये हैं बेस्ट ऑप्शन, जानें इनकी खासियतें

Investing In Gold: सोना भारतीय संस्कृति और सामाजिक जीवन में विशेष महत्व रखता है. निवेश के लिए भी सोना एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है. सोने के निवेश को जोखिम मुक्त माना जाता है क्योंकि सोने की कीमतें शेयर बाजार के उलट चलती हैं.

अगर आप भी गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास कई अच्छे ऑप्शन उपलब्ध हैं. हम आपको गोल्ड में निवेश में चार बेस्ट ऑप्शन के बारे में आज बताने जा रहे हैं.

Sovereign Gold Bond (SGB)

  • भारत सरकार ने यह योजना शुरू की थी.
  • भारतीय रिज़र्व बैंक की तरफ से Sovereign Gold Bond जारी किए जाते हैं.
  • इस योजना में 5 वर्ष की लॉक-इन अवधि होती है.
  • मैच्योरिटी पर, किए गए निवेश को नकद में भुनाया जाता है.
  • निवेशक को निवेश राशि ब्याज सहित मिलती है.

Digital Gold

  • अगर आप सोने को डिजिटल रूप में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं.
  • सोने में निवेश के लिए एक सुरक्षित ऑप्शन है.
  • डिजिटल गोल्ड के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 रुपये जितनी कम हो सकती है. यह गोल्ड आपको फिजिकल सोने के रूप में भी दिया जा सकता है.
  • अधिकांश डिजिटल प्लेटफॉर्म की व्यापारियों और सोने के निर्माताओं के साथ भागीदारी होती है.

Gold ETF (Exchange Traded Fund)

  • गोल्ड ईटीएफ का कारोबार शेयर बाजार में होता है.
  • इसमें निवेश करने के लिए किसी बैंक या ब्रोक्रेज फर्म के पास डीमैट खाता होना चाहिए.
  • गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने का मतलब यह नहीं है कि आपके पास फिजिकल सोना है.
  • इसका मतलब है कि आपने इलेक्ट्रॉनिक रूप में सोने में निवेश किया है.

Gold Mutual Fund

  • इस स्कीम में विभिन्न निवेशकों के निवेश को एक साथ जमा किया जाता है और एक विशेष स्कीम में निवेश किया जाता है.
  • इसमें निवेश करने के लिए डीमैट खाता जरूरी नहीं है.
  • आप किसी कमर्शियल बैंक के माध्यम से इसमें निवेश कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

 

यह भी पढ़ें: 

Multibagger Stock Tips: इन शेयर्स ने निवेशकों के पैसे को बढ़ा दिया कई गुना, जानें इनके बारे में

Multibagger Stock Tips: 1 लाख रुपये एक साल में बन गए 1.12 करोड़ रुपये, इस स्टॉक ने दिया चौंका देने वाला रिटर्न

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *