ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी नंबर-1, इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को पीछे छोड़ा

0
13
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बीच लगातार ऐसी खबरें आईं कि इससे पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर खासा असर पड़ा है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म एक सर्वे ने इन खबरों को बेबुनियाद साबित कर दिया है। ये फर्म है मॉर्निंग कंसल्ट। जिसने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को लेकर सर्वे किया है। जिसके नतीजे पूरी तरही से पीएम मोदी के पक्ष में हैं। सर्वे के मुताबिक पीएण मोदी अब भी दूसरे नेताओँ के मुकाबले ज्यादा स्वीकार्य हैं। यानि वो दूसरे नेताओं की तुलना में नंबर वन पर हैं। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन फिलहाल टॉप 5 से भी गायब हैं।

पीएम मोदी को मिले सबसे ज्यादा ‘मार्क्स’
मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक पीएम मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग जिसे हम आसान भाषा में सर्वे में मिले अंक अगर कहें तो वो 66 फीसदी हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, रूस, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी जैसे 13 दूसरे राज्यों के नेताओं के मुकाबले वो ज्यादा बेहतर माने गए हैं। इसलिए अव्वल आए हैं। पीएम मोदी के बाद दूसरे स्थान पर हैं इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी जिनकी रेटिंग 65 फीसदी है। तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपित लोपेज ओब्रेडोर हैं। जिनकी अप्रूवल रेटिंग 63 फीसदी है। 
 



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here