स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अपने ग्राहकों की सुविधा देने के लिए टेक्नालॉजी के जरिए बैंकिंग सिस्टम को एडवांस बनाने के साथ-साथ सरल भी बना रहा है। अगर आप SBI के ग्राहक हैं और आप अपने चेक पेमेंट को रोकना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है।आप घर बैठे भी चेक पेमेंट रोक सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस
इन्टरनेट बैंकिंग से कैसे रोक सकते हैं चेक पेमेंट
1- Onlinesbi.com पर लाॅगइन करें।
2- ‘e Service’ सेक्शन पर क्लिक करें, ‘Stop Cheque Payment’ ऑप्शन पर जाएं।
3- वह अकाउंट नंबर चुनें जिसका चेक आपने इश्यू किया है।
4- टाइप ऑफ चेक ऑप्शन सिलेक्ट करें।
5- ‘Stop Reason’ पर जाकर वह कारण पर क्लिक करें जिसकी वजह से आप पेमेंट रोकना चाहते हैं।
6- यह सर्विस मुफ्त नहीं है। ऐसे में सर्विस चार्ज दिखेगा जिसे कन्फर्म करते ही उतना पैसा आपके अकाउंट से कट जाएगा।
7- Submit पर क्लिक करने के बाद एक बार फिर से डीटेल्स चेक करें। इसके बाद कंन्फर्म करें।
8- पूरी प्रक्रिया सफल होने के बाद आपके स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा। जहां आपको सारी डिटेल्स मिलेंगी।
Father’s Day 2021: इस फादर्स-डे को बनाएं यादगार, पिता को दें इन स्कीम्स का तोहफा
Yono Bank के जरिए भी रोक सकते हैं पेमेंट
1- SBI Yono एप पर लाॅगइन करें।
2- Request ऑप्शन क्लिक करके Cheque Book पर जाएं। Stop Cheque सिलेक्ट करें।
3- अकाउंट नंबर चुनें।
4- चेक नंबर के शुरुआती और अंतिम चार डिजिट लिखें।
5- कारण स्पष्ट करें, जिसकी वजह से आप पेमेंट रोकना चाहते हैं।
6- Submit करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे लिखने के बाद पेमेंट की प्रक्रिया रोक दी जाएगी।
वहीं, अगर व्यक्ति बैंक जाकर पेमेंट रोकना चाहता है तो उसे कारण स्पष्ट करते हुए जरूरी जानकारी के साथ एक लेटर देना होगा।
Petrol Price Today: आज 30 पैसे महंगा हुआ डीजल, पटना में पेट्रोल 100 के करीब, चेक करें अपने शहर का रेट
Source link