चीन के इस फैसले की वजह से फीकी पड़ी Bitcoin की चमक, क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव

0
13
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पिछले कुछ समय से बिटक्वाइन की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। क्वाइन डेस्क डाटा के अनुसार बिटक्वाइन की कीमतों में एक बार फिर 14% फीसदी की गिरावट आई है। क्वाइन डेस्क डाटा के मुताबिक एक बिटक्वाइन की कीमत अब 39,522.19 डाॅलर हो गई है। 9 फरवरी के बाद बिटक्वाइन की कीमत अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। इस गिरावट की वजह चीन में लगाए गए प्रतिबंध को बताया जा रहा है। अप्रैल में बिटक्वाइन की कीमत अपने सबसे ऊंचे स्तर 64,829.14 डाॅलर थी। 

अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल भी खराब 

अगर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम की बात करें तो उसमें भी गिरावट देखने को मिली है। क्वाइन डेस्क डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटों में इथेरियम की कीमत में 1,000 डाॅलर की गिरावट आई है। अब एक इथेरियम की कीमत 2.958.89 डाॅलर हो गई है।

Gold Price Today: आज सोने के दाम में आई तेजी, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट

चीनी प्रतिबंध में क्या है 

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अब आगे से देश में डिजिटल टोकन का उपयोग पेमेंट के लिया नहीं किया जा सकेगा। चीन ने क्रिप्टोकरेंसी की लेने-देन करने वाली कंपनियों को भी बैन कर दिया है। साथ सट्टा लगाने वाले निवेशकों को भी चेतावनी दी है। 

2017 के बाद एक बार फिर चीन ने क्रिप्टोकरेंसी पर बड़ी कार्रवाई की है। इसका असर बिटक्वाइन की कीमतों में साफ देखा जा सकता है। हालांकि चीन ने क्रिप्टोकरेंसी को रखने पर बैन नहीं किया है। 

PF खाते में कितना है पैसा इन 4 तरीकों से चेक कर सकते हैं बैलेंस, जानिए सबसे आसान तरीका

मस्क के ट्वीट के बाद भी कीमतों में आई थी गिरावट 

दुनिया के अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के ट्वीट के बाद भी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें नीचे आई थी। मस्क ने ट्वीट में लिखा था कि हम बिटकॉइन माइनिंग और लेनदेन के लिए फोसिल एनर्जी के तेजी से बढ़ते उपयोग के बारे में चिंतित हैं। विशेष रूप से कोयला, जो किसी भी ईंधन का सबसे खराब उत्सर्जन है। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here