चीन को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा से मिली बधाई, जानें क्या है पूरा मामला

0
6
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चीन ने अपने नए अंतरिक्ष केंद्र के निर्माण के लिए सामान की आपूर्ति करने हेतु मिशन भेजने की योजना गुरुवार को अज्ञात तकनीकी कारणों की वजह से स्थगित कर दी. हालांकि, मंगल पर चीन के पहुंचे रोवर से तस्वीर प्राप्त होने पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने उसे बधाई दी है. बता दें कि चीन और अमेरिका के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के बीच छिटपुट ही संपर्क होता है.

चीन के अंतरिक्ष यान तियानझोउ-2 को गुरुवार सुबह रवाना होना था लेकिन वेबसाइट पर इस मानव मिशन की देरी की सूचना दी गई. यह भी नहीं बताया गया है कि इस यान को अब कब रवाना किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि चीन द्वारा अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने के लिए 29 अप्रैल को मुख्य मॉड्यूल तियान्हे को रवाना किया गया था और तियानझोउ-2 पहला मिशन था. इस अंतरिक्ष केंद्र में दो और मॉड्यूल, विभिन्न हिस्से और तीन अंतरिक्ष यात्रियों के लिए इस साल के अंत तक 11 मिशन की योजना है.

इस से पहले महीने की शुरुआत में चीन का खोजी अभियान तियानवेन-1 रोवर झुरोंग के साथ मंगल की सतह पर उतरा था और उसने लाल ग्रह की सतह से तस्वीरें भेजनी शुरू कर दी हैं. नासा से बुधवार को अपनी वेबसाइट पर एक संदेश पोस्ट किया जिसमें एजेंसी के प्रशासक बिल नेल्सन ने चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन को तस्वीर प्राप्त करने पर बधाई दी.

नेल्सन ने कहा, ‘‘ मंगल पर रोबोटिक खोज के लिए अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय का विस्तार हुआ है और अमेरिका और दुनिया झुरोंग की खोजों को आगे देख रही है जो लाल ग्रह के बारे में मानव ज्ञान को बढ़ाएगा. मैं भविष्य की खोजों को देखता हूं जो मंगल ग्रह पर मानव के उतरने की क्षमता के विकास एवं अन्य सूचनाएं देने में मदद करेंगी.’’ॉ

ये भी पढ़ें: चीन: मंगल ग्रह पर सफल लैंडिंग के बाद रोवर ने भेजी तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here