चमगादड़ों में 4 नए कोरोना वायरस का पता लगाया
सेल नामक पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट में शनडांग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा, "चमगादड़ की 23 प्रजातियों से रिसर्च के लिए 411 सैंपल इकट्ठे किए गए. उसके बाद चमगादड़ के मूत्र, मल और मुंह से प्राप्त नमूनों को जांचा गया. सैंपल जंगल में रहनेवाले छोटे चमगादड़ों से मई 2019 और नवंबर 2020 के बीच जुटाए गए थे. रिसर्च के दौरान हमने पाया कि चार वायरस SARS-CoV-2 के समान थे." चीनी शोधकर्ताओं के मुताबिक, वायरसों में से एक आनुवांशिक रूप से SARS-CoV-2 वायरस के करीब था, जो वर्तमान में कोविड-19 महामारी की वजह बन रहा है.
चीनी वैज्ञानिकों ने जांच की मांग के बीच किया दावा
उन्होंने कहा, "ये स्पाइक प्रोटीन पर आनुवांशिक अंतर को छोड़कर SARS-CoV-2 का सबसे करीबी स्ट्रेन हो सकता है." शोधकर्ताओ का कहना है कि जून 2020 में थाईलैंड से इकट्ठा किए गए SARS-CoV-2 संबंधित वायरस के साथ, ये नतीजे स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि SARS-CoV-2 से नजदीकी वायरस चमगादड़ की आबादी में प्रसारित होते रहे हैं, और कुछ क्षेत्रों में अपेक्षाकृत ज्यादा हो सकते हैं. अमेरिकी संस्था सेंटर फोर डिजीज एंड कंट्रोल के मुताबिक, वायरसों में निरंतर म्यूटेशन से बदलाव आते रहता है, और किसी वायरस के नए वेरिएन्ट्स होने की उम्मीद होती है. कभी-कभी नए वेरिएन्ट्स उभरते हैं और गायब हो जाते हैं. दूसरी बार, नए वेरिएन्ट्स बने रहते हैं.
कब से और कहां, रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी आम जनता के लिए मुहैया होगी, क्या होगी कीमत, जानिए पूरी डिटेल्स
Covid: संक्रमण की दर कम होने के साथ ही लापरवाह हो रहे लोग, ऐसे करें कोरोना वायरस की रोकथाम
Source link