जानिए कौन है वो महिला जो जेफ बेजोस के साथ अंतरिक्ष में करेंगी यात्रा

0
18
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अमेजन के अरबपति संस्थापक जेफ बेजोस इस महीने के अंत में अपनी रॉकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन से अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे. इस दौरान साल 1960 में नासा के अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण कार्यक्रम को पारित करने वाली 13 महिलाओं में से एक वैली फंक भी उनके साथ शामिल होंगी. दरअसल ब्लू ओरिजिन ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ’82 साल की वैली फंक अंतरिक्ष में यात्रा करने वाली अब तक की सबसे ज्यादा उम्र की व्यक्ति होंगी’.

वहीं वैली फंक ने कंपनी की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा है कि ‘मैंने नहीं सोचा था कि मैं कभी ऊपर जाऊंगी’. जानकारी के मुताबिक 21 साल की उम्र में वैली ने बतौर पायलट नासा के कार्यक्रम में मर्करी सेवन पुरुष अंतरिक्ष यात्रियों के समान कठोर परीक्षण पास किया था, लेकिन 13 महिलाओं के ग्रुप में उनकी उम्र सबसे कम थी. इस वजह से उन्हें अंतरिक्ष में जाने से रोक दिया गया था. वहीं माना जा रहा है कि बोसेज अपनी यात्रा से पहले अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

पहली महिला उड़ान प्रशिक्षक थीं वैली

जानकारी के मुताबिक वैली फंक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर पहली महिला उड़ान प्रशिक्षक थीं और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के लिए हवाई सुरक्षा जांचकर्ता बनने वाली पहली महिला भी थीं.

5 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा देंगे बेजोस

दुनिया के सबसे अमीर आदमी बेजोस 5 जुलाई को Amazon.com इंक के मुख्य कार्यकारी के रूप में पद छोड़ रहे हैं. वो साथी अरबपति एलोन मस्क और रिचर्ड ब्रैनसन के साथ निजी तौर पर विकसित रॉकेट पर अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति बनने के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ेंः

बंगाल में बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार, राज्यपाल का ममता सरकार के अभिभाषण को पढ़ने से इनकार

Pulwama Encounter: पुलवामा एनकाउंटर में एक जवान शहीद, तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

Source link

  • टैग्स
  • jeff bezos
  • space
  • Travel
  • Wally Funk
  • अंतरिक्ष
  • जेफ बेजोस
  • यात्रा
  • वैली फंक
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखभारत के T-90 भीष्म से इतना कमजोर है चीनी टैंक VT-4, पाकिस्तानी सेना में हुआ शामिल
अगला लेखMutual Funds Investment : अच्छे रिटर्न हासिल करने के हैं ये बड़े फॉर्मूले, नहीं डूबेगा पैसा
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here