जानिए दिमाग को तेज करने वाली एक्टिविटीज

0
37
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आजकल शारीरिक श्रम बहुत कम हो गया है. हर जगह आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होता है. पढ़ाई से लेकर नौकरी तक तेज दिमाग वाले लोग आगे निकल जाते हैं. ऐसे में दिमाग को तेज, स्वस्थ्य और एक्टिव बनाए रखने के लिए बहुत सारे लोग खान-पान पर विशेष ध्यान देते हैं. दिमाग को तेज करने के लिए बादाम और अखरोट खाने की सलाह दी जाती है. हालांकि दिमाग को तेज करने के कई दूसरे विकल्प भी हैं. आप दिमाग से जुड़ी कुछ एक्सरसाइज नियमित रुप से करेंगे तो आपका और आपके बच्चे का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज दौड़ने लगेगा. जानते हैं मस्तिष्क विकास और दिमाग को तेज करने के लिए कौन से आसान और एक्सरसाइज हैं.  
 
1- दिमागी कसरत- जैसे शरीर को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज जरूरी है ठीक उसी तरह दिमाग को तेज बनाने के लिए दिमागी कसरत  भी जरूरी है. इसके लिए आपको बच्चों के साथ कोई दिमागी खेल खेलना चाहिए. आप प्रश्नोत्तर, शब्दकोश भरना या कोई ऑप्शन सवाल-जवाब का गेम खेल सकते हैं. इससे बच्चों की याददाश्त बढ़ेगी और ज्ञान भी बढ़ेगा.


2- खेलकूद- खेलकूद से बच्चे न सिर्फ फुर्तीले होते हैं, बल्कि उनका दिमाग भी तेज और सक्रिय होता है. खेलने से बच्चों के दिमाग में ऑक्सीजन का प्रवाह तेजी से होता है जिससे मस्तिष्क फिट रहता है और दिमाग की ग्रोथ भी अच्छी होती है.


3-कलात्मकता- बच्चों में कला के प्रति रूझान जरूर पैदा करें. इससे उनका दिमाग अच्छी तरह विकसित होता है. कला के जरिए बच्चों को नई चीजें सीखने में मदद मिलती है. बच्चा कला से कल्पनाशील बनता है. और बहुआयामी सोच विकसित करता है.


4- गणि‍त- गणित एक ऐसा विषय है जो बच्चे के दिमाग को तेज करता है. इसलिए बच्चों को बचपन से ही गणित का अच्छा अभ्यास कराना चाहिए. इससे दिमाग को तेज करने में मदद मिलेगी. जिन लोगों की गणित में ज्यादा रूची होती है, वो दूसरों की तुलना में ज्यादा बुद्ध‍िमान पाए गए हैं. 


5- नई भाषा सीखें- बच्चों के दिमाग को तेज करने के लिए उन्हें कम उम्र में ही दूसरी भाषाओं का ज्ञान कराना सही होता है. जिन बच्चों को कई भाषा आती हैं उनका दिमाग एक ही भाषा आने वाले बच्चे से तेज होता है. इससे बच्चे में और भी योग्यताएं विकसित होती हैं.


ये भी पढ़ें: मानसून में ऐसे घटाएं अपना वजन, Weight Loss के लिए डाइट में करें ये 5 बदलाव



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here