जानिए पोस्ट ऑफिस की नयी स्कीम, क्या है खास

0
5
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डाकघर मासिक आय योजना एक ऐसी बचत योजना है, जिसमें आप एक विशेष राशि का निवेश कर सकते हैं और हर महीने एक निश्चित ब्याज पा सकते हैं. वहीं ऐसा खाता कोई भी डाकघर में खोल सकता है. दरअसल कोई भी भारतीय निवासी खाता खोल सकता है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा तीन वयस्क संयुक्त रूप से इस तरह का खाता खोल सकते हैं. इसके अलावा 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी बच्चा अपने नाम पर पोमिस खाता खोल सकता है.

जानें खाते से जुड़ी बातें

जमा- इस खाता को खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 1,000 रुपए है, लेकिन इसमें एक खाता धारक ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपए तक ही जमा कर सकता है. वहीं संयुक्त खाते में ये सीमा 9 लाख तक हो सकती है, जिसमें निवेश में सभी धारकों की बराबर हिस्सेदारी रहेगी.

ब्याज- खाता खोलने से पहले ये ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ब्याज का भुगतान खाता खोलने की तारीख से एक महीना पूरा होने पर किया जाता है. यदि आप हर महीने भुगतान किए गए ब्याज का दावा नहीं करते हैं, तो इस तरह के ब्याज पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा. इसके अलावा निर्धारित सीमा से ज्यादा की कोई भी जमा राशि वापस कर दी जाएगी. वहीं कोई भी व्यक्ति अपने बचत खाते में ऑटो क्रेडिट के माध्यम से ब्याज भी निकाल सकता है.

परिपक्वता- जानकारी के मुताबिक जिस डाकघर में खाता खोला गया है, उस डाकघर में अपनी पासबुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके कोई व्यक्ति पांच साल बाद खाता बंद कर सकता है. हालांकि, यदि वो व्यक्ति पोमिस खाते की परिपक्वता से पहले मर जाते है, तो इसे बंद किया जा सकता है और जमा राशि कानूनी उत्तराधिकारियों को वापस कर दी जाती है. इसलिए खाता खोलते समय व्यक्ति को अपने परिवार के किसी एक सदस्य का नाम देना होता है, जिससे यदि खाते की अवधि के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो वो लाभ का दावा कर सकता है.

इसे भी पढ़ेंः

RJD Foundation Day Live Updates: RJD ने कहा- कोरोना काल में अन्य दलों के मुकाबले अव्वल रही हमारी पार्टी

J&K Meeting: गुपकार गठबंधन ने पीएम मोदी के साथ बैठक को बताया ‘निराशाजनक’

Source link

  • टैग्स
  • Post Office
  • scheme
  • डाकघर
  • स्कीम
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेख…जब तेजप्रताप बोले- मुझे पूजा पाठ में देर हो गई तो तेजस्वी मंच पर आकर पहले बैठ गए
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here