पेट्रोल डीजल की कीमतों में जारी वृद्धि आज बुधवार को थम गई है। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है। आज दिल्ली के बाजार में पेट्रोल जहां 93.44 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं डीजल भी 84.32 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। मंगलवार को डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल के दाम 23 पैसे बढ़े थे।
मई के महीने की शुरुआत में 5 राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद 14 बार कीमतें बढ़ी हैं। 14 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 3.09 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं डीजल डीजल का दाम 3.56 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
पढ़ें– बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
पढ़ें– SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
चुनाव के चलते ठहरे थे दाम
बीते मार्च से देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव की हलचल थी। जिसके चलते कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन 77 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई।
आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP
Source link