आजकल ज्यादातर लोग वजन बढ़ने से परेशान हैं. गलत खान-पान और बदलती लाइफस्टाइल की वजह से मोटापा सबसे बड़ी बीमारी बन चुका है. वजन बढ़ने से शरीर में कई तरह की बामीरियां पनपने लगती हैं और स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ता है. ऐसे में लोग वजन कम करने के लिए डाइटिंग से लेकर एक्सरसाइज और योग का सहारा ले रहे हैं. लेकिन कई बार लोगों को वजन कम करने वाले सही योगासन के बारे में नहीं पता होता. कई बार लोग जिम में घंटों पसीना बहाते हैं. हालांकि इन दिनों कोरोना की वजह से ज्यादातर लोग घरों में रह रहें हैं. ऐसे में आप योग के जरिए भी अपना वजन कम कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे फैट बर्निंग योग आसन के बारे में बता रहे हैं जिन्हें करने से आपका वजन तेजी से कम होगा. आइये जानते हैं.
नौकासन- इस आसन को करने से तेजी से वजन कम होता है. साथ ही इससे पाचन तंत्र भी मजबूत होता है.
कैसे करें नौकासन
- इसके लिए आपको दंडासन की अवस्था में बैठना है.
- आप अपने पैरों को फैला लें और कमर से ऊपर के हिस्से को एक दम सीधा रखें.
- अब अपने हाथों को कमर के पीछे जमीन पर रख लें.
- पीठ को पीछे की ओर झुकाएं और दोनों कोहनियों को मोड़ लें.
- आपको पैरों को भी घुटने से मोड़ना है.
- अब आपके कुल्हे और हाथ-पैर के पंजे जमीन से सटे होने चाहिए.
- अब पैरों को हवा में ऊपर की ओर ले जाएं और घुटने सीधे रखें.
- इसके बाद अपने हाथों को घुटनों की सीध में फैला लें.
चक्रासन- चक्रासन से स्पाइन से लेकर पेट तक में खिंचाव पड़ता है. इससे फैट कम होता है. वजन कम करने के लिए ये काफी अच्छा आसन है.
कैसे करें चक्रासन
- सबसे पहले अपने पैरों को मोड़कर लेट जाएं.
- अब आपको अपने हाथों से पैरों के ठखनों को पकड़ना है. और अपनी ओर खीचना है.
- इसके बाद पैरों को उसी तरह रखें और हाथों को मोड़कर पंजों को सिर के साइड में रखें.
- आपको इस बात का ख्याल रखना है कि उंगलियां कंधे की ओर होनी चाहिए.
- अब शरीर के मध्य भाग को उठाएं और हाथ-पैर जमीन की ओर रखें. आपका शरीर उठा होना चाहिए.
भुजंगासन- भुजंगासन का नियमित रुप से अभ्यास करने से वजन तेजी से कम होता है.
कैसे करें भुजंगासन
- भुजंगासन करने के लिए सबसे पहले पेट के बल लेट जाए.
- अब अपने माथे को जमीन पर रख दें और पैरों के पंजों और एड़ियों को मिला लें.
- हथेलियों को छाती के पास अपने कंधों के नीचे जमीन पर रखें.
- अब आप सिर को ऊपर उठाएं और गर्दन को पीछे मोड़कर कंधों और छाती को भी ऊपर उठाएं.
- इसके बाद हथेलियों से जमीन को दबाएं और शरीर को ऊपर करें.
- अब कमर को धीरे-धीरे पीछे की ओर मोड़ें.
- इसके बाद शरीर के अगले हिस्से को नाभि तक उठाएं और गर्दन को पीछे की ओर मोड़ने की कोशिश करें.
ये भी पढ़ें: फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए करें योग, तेजी से होगी रिकवरी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Source link