आज के समय में गिरते इंटरेस्ट रेट ने सभी इंवेस्टर्स की चिंता बढ़ा दी है। बैंक इस समय 5.5 प्रतिशत की रिटर्न दे रहे हैं। हाल ही सेविंग स्कीम की ब्याज दरों की कटौती को भले ही वापस ले लिया गया हो, लेकिन सरकार के इस फैसले ने भी सभी की चिंताएं बढ़ा दी थी। 7 अप्रैल को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जोकि दर्शाता है कि आने वाले समय में इसको लेकर बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में सवाल उठाता है कि रिटायरमेंट ले चुके लोग कहां इंवेस्टमेंट करें जिससे उनको बेहतर ब्याज मिले।
आइए डालते हैं एक नजर ऐसी स्कीम पर जो सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट रहेंगी।
Gold Price: सोना इस महीने 2364 रुपये चढ़ा, अभी भी सर्वोच्च शिखर से 9808 रुपये है सस्ता, जानें आगे क्या होगा भाव
1- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
ब्याज दर – 7.4 प्रतिशत
किश्त – तिमाही
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एक बेहतर विकल्प है। पांच साल के लिए एक या उससे अधिक अकाउंट खोले जा सकते हैं। लेकिन लिमिट 15 लाख तक की ही है। इसपर मिला ब्याज टैक्स के दायरे में आएगा क्योंकि सरकार का मानना है कि यह अन्य इनकम सोर्स है।
2- प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
ब्याज दर- 7.4 प्रतिशत
समय सीमा – 10 साल
प्रधानमंत्री वय वंदन योजना की समय सीमा 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी गई है। यह बढ़ोत्तरी उन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा जो अपनी रिटायरमेंट के करीब हैं। यह योजना 7.40 प्रतिशत की मासिक ब्याज दर दे रही है।
कितने दिनों तक फोन पे और पेटीएम अकाउंट यूज नहीं करने पर हो जाएंगे बंद
3- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
ब्याज दर – 6.6 प्रतिशत
समय सीमा- 5 साल
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम की समय सीमा पांच साल के लिए है। इस स्कीम के मैच्योरिटी तक इसके ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं आता है। अकेले कोई व्यक्ति 4.5 लाख रुपये तक इसमें इनवेस्टमेंट कर सकता है। जबकि ज्वाइंट इनवेस्टमेंट पर 9 लाख रुपये इसकी अधिकतम समय सीमा रहेगी।
पोस्ट ऑफिस अकाउंट में पैसा जमा करने और निकालने पर लगेगा चार्ज? जानें क्या कहते हैं नियम
4- बैंक के फिक्सड डिपाॅजिट
ब्याज दर- 6 प्रतिशत
समय सीमा- 7 से 10
बैंक फिक्सड डिपाॅजिट आज भी बहुत पाॅपुलर है। सीनियर सिटीजन की अधिकतर च्वाइश बैंक एफडी होते हैं। बैंक के फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम्स पर महीना, तिमाही, छमाही और सालाना ब्याज दर मिलता है। जबकि सीनियर सिटीजन को बैंकों के एफडी पर 0.5 प्रतिशत का अधिकतम ब्याज मिलता है।
Source link