जापान में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू इमरजेंसी प्लान की समयसीमा नहीं बढ़ाने का फैसला

जापान में कोरोना से पैदा हुए इमरजेंसी के हालात को सामान्य बनाने की कवायद की जा रही है. वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए इमरजेंसी प्लान की समयसीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. सरकार का कहना है कि उसने कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद की जा रही है, ऐसे में किसी तरह के प्रतिबंध का खराब असर पड़ सकता है.


जापान में नहीं बढ़ेगी कोरोना के इमरजेंसी प्लान की समयसीमा


गौरतलब है कि इमरजेंसी प्लान की समय सीमा इस सप्ताह के अंत में खत्म हो रही है. सरकार फिलहाल उसे विस्तार देने के पक्ष में नहीं है. इस सिलसिले में मंगलवार को हुई बैठक के बाद एलान किया गया. कोरोना वायरस संबंधी इमरजेंसी उपाय के प्रभारी अधिकारी बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाने पर चर्चा के बाद प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया. बैठक में फैसला लिया गया कि कोरोना के चलते लागू प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाया जाएगा.


सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों में विस्तार देने की मंशा


प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा आज की शाम इमरजेंसी उपायों को वापस लेने और आगे की योजनाओं पर एलान कर सकते हैं. अप्रैल के बाद पहली बार जापान जरूरी इमरजेंसी प्लान का पालन करने से पूरी तरह स्वतंत्र होगा. सरकारी अधिकारी वैक्सीन पासपोर्ट और वायरस जांच जैसी अन्य योजनाएं लाकर प्रतिबंधों में ढील देने की तैयारी कर रहे हैं. जापान सरकार की मंशा सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों में विस्तार करने की है है. सरकार के सामने चुनौती ये है कि कोरोना वायरस की अगली लहर को रोकने संबंधी आवश्यकताओं के बीच भी संतुलन कैसे बनाया जाए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *