Life Insurance Policy: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना एक अहम फैसला होता है. जीवन बीमा का मतलब यह है कि बीमा पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को बीमा कंपनी की तरफ से मुआवजा मिलता है.
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना एक अहम फैसला होता है और यह बहुत सोच समझ कर लेना चाहिए. बीमा खरीदते वक्त अक्सर लोग कुछ गलतियां कर जाते हैं जिनका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. जानते हैं वे गलतियां क्या हैं.
जल्दी पॉलिसी न खरीदना
- कई लोग जीवन बीमा पॉलिसी लेने टालते रहते हैं लेकिन यह सही नहीं है.
- जीवन बीमा को जितनी जल्दी शुरू किया जाएगा, पॉलिसी टर्म उतना ही लंबा होगा और प्रीमियम कम रहेगा.
जानकारी छिपाना
- लाइफ इंश्योरेंस लेते वक्त कभी जरूरी जानकारियां नहीं छिपाएं. ऐसे करने से क्लेम रिजेक्ट भी हो जाता है.
- पॉलिसी लेने से पहले की कोई मेडिकल कंडीशन, फैमिली मेडिकल हिस्ट्री, रिस्की लाइफस्टाइल जैसे धूम्रपान, या फिर जोखिम भरे पेशे में होने जैसी जानकारियां नहीं छिपानी चाहिए.
छोटी अवधि का बीमा लेना
- छोटी अवधि का जीवन बीमा लेना भी एक गलती है.
- जीवन बीमा ऐसा होना चाहिए जो तब तक कवर दे, जब तक आप अपनी वित्तीय जिम्मेदारियों को पूरा न कर लें जैसे बच्चों की उच्च शिक्षा या बच्चों की शादी.
परिवार को न बताना
- जीवन बीमा लेने के बाद परिवार वालों को इसकी जानकारी जरूर देनी चाहिए.
- अगर आपने जीवन बीमा के परिवार को सूचित नहीं किया तो वे क्लेम नहीं कर सकेंगे.
- इसलिए पॉलिसी लेने के बाद परिवार के सदस्यों को इस बारे में जरूर बताएं, ताकि वे वक्त से क्लेम कर सकें.
नॉमिनेशन अपडेशन
- लोग अक्सर प्लान के लिए आवेदन करते वक्त नॉमिनेश का कॉलम बाद में भरने के लिए छोड़ देते हैं. लेकिन यह बड़ी गलती है.
- आवेदन करते वक्त ही नॉमिनेशन कर दिया जाना चाहिए ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो.
- बीमा लेने वाला शादीशुदा नहीं है और नॉमिनेशन माता-पिता के नाम है तो शादी के बाद इसे अपडेट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Add on Credit Card: ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड क्या है, जानें इसे लेने के क्या हैं फायदे
Paytm लाएगी सबसे बड़ा IPO, 16600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
Source link