जुलाई माह में बैंक करीब आधे महीने बंद रहेंगे. जुलाई में वीकेंड छुट्टियों और विभिन्न त्योहारों के कारण 15 दिन छुट्टियां रहेंगी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार छह वीकेंड और नौ त्योहारों की छुट्टियां जुलाई माह में होंगी. इसमें दूसरे, चौथे शनिवार और चार रविवार की छुट्टियों को मिलाकर छह वीकेंड छुट्टी भी शामिल है.
जुलाई में रथयात्रा, भानु जयंती, बकरीद, केर पूजा जैसे त्यौहारों पड़ रहे हैं. पहला त्यौहार 12 जुलाई को रथयात्रा का है जो इम्फाल, भुवनेश्वर में ज्यादा मनाया जाता है. वहीं, आखिरी छुट्टी 31 जुलाई को केर पूजा की होगी. आइए आपको बताते हैं कि जुलाई में बैंक कब-कब बंद रहेंगे.
4 जुलाई- रविवार की छुट्टी
10 जुलाई – महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी
11 जुलाई - रविवार की छुट्टी
12 जुलाई- कांग रथ-यात्रा त्योहार की छुट्टी
13 जुलाई- भानु जयंती की छुट्टी
14 जुलाई – द्रुकपा त्शेची त्योहार की छुट्टी
16 जुलाई - हरेला त्योहार की छुट्टी
17 जुलाई – खारची पूजा की छुट्टी
18 जुलाई- रविवार की छुट्टी
19 जुलाई- गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु की छुट्टी
20 जुलाई- बकरीद की छुट्टी
21 जुलाई- ईद-उल-जुहा त्योहार की छुट्टी
24 जुलाई – महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी
25 जुलाई - रविवार की छुट्टी
31 जुलाई - केर पूजा की छुट्टी
सभी राज्यों में एक साथ लागू नहीं होती छुट्टियां
गौरतलब है कि आरबीआई की छुट्टियां हर राज्य पर एक साथ लागू नहीं होती है. राज्यों के हिसाब से बैंकों में छुट्टियां होती हैं. इसलिए आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट को देखकर यह जान सकते हैं कि कौनसे त्योहार पर आपके राज्य में बैंको की छुट्टी रहेगी.
यह भी पढ़ें-
सीताराम येचुरी बोले, अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार के उपाय पहले की घोषणाओं की रीपैकेजिंग
कोरोना राहत पैकेज: वित्त मंत्री के आर्थिक उपायों का कॉरपोरेट जगत ने किया स्वागत
Source link