टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, WTC Final को लेकर कही ये बात

0
34
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

लंदन: केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबले जीतने के बाद उन्होंने बड़ी बात कही है. या यूं कहें तो अपने बयान से पटलते हुए नजर आए.

केन विलियमसन ने क्या कहा?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन (World Test Championship) टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा कि एक (टेस्ट) मैच वाला फाइनल रोमांच तो पैदा करता है लेकिन इससे पूरी तस्वीर बयां नहीं होती कि विराट कोहली की टीम इंडिया (Team India) कितनी मजबूत है.
 

यह भी पढ़ें- जडेजा ने कर दिया ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का कचरा, भरना पड़ गया जुर्माना
 

आखिरी दिन आसानी से मिली जीत

इस मैच में बारिश और खराब रोशनी का काफी दखल रहा लेकिन कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी. दूसरी पारी में केन विलियमसन (Kane Williamson) और रॉस टेलर (Ross Taylor) मिलकर 139 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

‘टीम इंडिया मजबूत है’

केन विलियमसन ने ‘इंडिया टुडे चैनल’ से कहा, ‘यह (एक मैच का फाइनल) उत्साह प्रदान करता है. लेकिन यह असल में पूरी तस्वीर कभी नहीं बताता. हम जानते हैं कि यह भारतीय टीम एक मजबूत टीम है. ये एक महान टीम है और हमें इस मैच में जीत हासिल करने पर गर्व है, लेकिन ये इस तथ्य को नहीं बताता कि वो कितने मजबूत हैं और उनमें क्या टैलेंट हैं.’

भारतीय पेस अटैक की तारीफ

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि वे बहुत मैचों में जीत दर्ज करेंगे. आप उनकी क्वालिटी के बारे में जानते हैं. उनके पास ऐसा पेस अटैक है जो दुनिया में बेस्ट है, स्पिन गेंदबाज अविश्वसनीय है और बल्लेबाजी का जिक्र करने की जरूरत नहीं है.’

भारतीय फैंस में जबरदस्त जुनून

केन विलियमसन ने भारतीय खिलाड़ियों को खेल का महान एम्बेसडर करार देते हुए कहा कि उनके फैंस में राष्ट्रीय टीम के लिए जिस तरह का जुनून है, वो उन्हें पसंद है. वो देश खेल के लिए ऐसी भावना लाता है कि हम सभी भारत की सराहना कर सकते हैं. उनके जुनून का अवॉर्ड भी मिलता है. वो (खिलाड़ी) खुद को खेल के दूत के तौर पर रखते हैं.’

 

 

‘ड्रॉ की उम्मीद ज्यादा थी’

केन विलियमसन ने कहा कि मैच के आखिरी दिन तीनों नतीजे मुमकिन थे लेकिन वक्त की कमी को देखते हुए ड्रॉ की उम्मीद ज्यादा थी. उन्होंने कहा, ‘हर नतीजे की उम्मीद करना हकीकत था और हम जितना कर सकते थे उतना करने की कोशिश कर रहे थे. हम पिछले कुछ दिनों से कुछ भी अलग नहीं कर रहे थे है और सिर्फ ये देखना चाहते थे मौके मिलने पर खेल का क्या रुख होता है.’

‘कोहली-पुजारा को आउट करने का फायदा मिला’

केन विलियमसन ने माना कि कोहली और चेतेश्वर पुजारा को जल्दी आउट करने से उनके लिए यह अच्छा मौका बना गया. उन्होने कहा, ‘आखिरी दिन की शुरुआत में विकेट लेना बहुत अच्छा था, जिससे उस दिन नतीजे की अधिक उम्मीद बंधी. उसके बाद भारतीय टीम ने भी जवाबी हमला किया और उनके पास भी मौका था. गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी. हमारे लिए यह मुश्किल था.



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here