टी-20 विश्व के शेड्यूल का हुआ एलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ
आईसीसी ने आगामी टी-20 विश्व कप 2021 के लिए अपने शेड्यूल को जारी कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर को ओमान और पापुआ न्यूगिनी के बीच मुकाबले से होगा जबकि विश्व कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को करेगा।
इस टी-20 विश्व कप में भारत अपना पहला मैच चीरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेलेगा।
यह भी पढ़ें- तालिबान शासन में क्या होगा अफगानिस्तान क्रिकेट का भविष्य ? बोर्ड के सीईओ का आया इस पर बड़ा बयान
वहीं टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।
इसके अलावा फाइनल मैच 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा है अगर किसी कारणवश तय किए गए तारीख को मैच नहीं होता है तो उस परिस्थिति में रिजर्व डे में मुकाबला खेला जाएगा।
Source link