ट्रेन का टिकट बुक करते समय करें इन टिप्स को फॉलो, कंफर्म टिकट मिलने में नहीं होगी मुश्किल

0
16
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Railway Ticket Booking: गर्मियों के मौसम में ज्यादतर लोग कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं. यही कारण है कि इस मौसम में ट्रेन की कनफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से अपनी कंफर्म टिकट बुक करा सकते हैं.

  • IRCTC के वॉलेट में पैसा जमा रखें. ऐसा करने से आप कार्ड डिटेल डालने से बच जाएंगे. आपका टाइम बचेगा और आप आसानी से पेमेंट कर पाएंगे और टिक्ट जल्दी बुक हो जाएगी.
  • IRCTC वॉलेट में अगर पैसा नहीं डालना चाहते तो पहले अपनी बैंक डिटेल्स अपने पास रख लें और उसके बाद टिकट बुक करना शुरू करें. रजिस्टर्ड मोबाइल फोन को अपने पास रखें ताकि ओटीपी आने पर आपका समय बच जाए.
  • ट्रेन की टिकट बुक कराते वक्त इंटरनेट स्पीड बहुत अच्छी होनी चाहिए. अगर इंटरनेट स्पीड अच्छी होगी तो आप आसानी से और जल्दी टिकट बुक कर पाएंगे.
  • टिकट बुक कराते समय उस ट्रेन का चुनाव करें जिसमें ज्यादा कोटे हों. इससे कंफर्म टिकट मिलने की उम्मीद ज्यादा रहती है. 
  • टिकट लाइव होने से पहले ही IRCTC की साइट पर लॉगइन कर लें. ऐसा करने से टिकट लाइव होते ही आप अपनी टिकट जल्दी बुक कर पाएंगे.
  • ट्रेन की टिकट बुक कराते वक्त मास्टर लिस्ट बहुत काम आती है. इसमें पहले से ही पैसेंजर्स की जानकारी सेव की जा सकती है. IRCTC की वेबसाइट पर माई प्रोफाइल में जाकर इसे सेव किया जा सकता है. आपको को जब भी टिकट बुक कराना हो बस Add Passenger पर क्लिक करें और जिसे एड करना हो कर लें.
  • ऑनलाइन टिकट बुक करने से पहले दो वेब ब्राउजर को ओपन रखें. एक वेब ब्राउजर में कोई परेशानी आए तो आप दूसरे ब्राउजर का इस्तेमाल किया जा सके.

यह भी पढ़ें:

Instagram पर देखें सिर्फ अपनी पसंद का कंटेंट, बस करनी होगी ये सेटिंग

CM केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली की रिकॉर्ड मांग की आपूर्ति करने पर थपथपाई अपनी सरकार की पीठ, क्या पंजाब पर है निशाना?  

 

 

Source link

  • टैग्स
  • irctc
  • railway
  • Train
  • train ticket
  • Train Ticket Booking
  • आईआरसीटीसी
  • ट्रेन
  • ट्रेन टिकट
  • ट्रेन टिकट की बुकिंग
  • रेलवे
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखकिस दिशा में जा रही है UP की राजनीति, चुनाव से पहले किसका पलड़ा भारी? शनिवार को इंडिया टीवी पर देखिए ‘चुनाव मंच’
अगला लेखदिल्ली में तापमान चढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बढ़ी पानी की कमी और उल्टी के मरीजों की संख्या
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here