डिस्कॉम को 90,000 करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका, सरकार ने कहा-अनुमान ठीक नहीं
बीते वित्त वर्ष 2020-21 में बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को 90,000 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। हालांकि, केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने कहा है कि ये अनुमान सही नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि नुकसान को जरूरत से ज्यादा बढ़ाकर दिखाया जा रहा है।
क्या कहा मंत्रालय ने: मंत्रालय के मुताबिक ये अटकलें रेटिंग एजेंसी इकरा द्वारा बिजली क्षेत्र पर मार्च, 2021 में प्रकाशित रिपोर्ट के बाद शुरू हुई थीं। इस रिपोर्ट में 2018-19 में 50,000 करोड़ रुपए का नुकसान दिखाया गया है। वहीं 2019-20 में नुकसान के बढ़कर 60,000 करोड़ रुपए पर पहुंचने का उल्लेख रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में इसी आधार पर 2020-21 में डिस्कॉम के कुछ नुकसान या घाटे को 90,000 करोड़ रुपये बताया गया है।
रिपोर्ट में मार्च, 2020 से दिसंबर, 2020 में डिस्कॉम पर ऋणदाताओं के बकाये में 30,000 करोड़ रुपए की वृद्धि का भी उल्लेख किया गया है। मंत्रालय ने कहा 30,000 करोड़ की यह वृद्धि नकदी प्रवाह की समस्या है। इसे सीधे डिस्कॉम के नुकसान में जोड़ लिया गया है।
लॉकर में हुई चोरी तो बैंक देगा मुआवजा, ये है RBI की नई गाइडलाइंस
क्या है वजह: मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की अटकलों की वजह 2020-21 में कोविड-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते बिजली की बिक्री में गिरावट को भी माना जा रहा है।
Source link