Home अंतरराष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक और ट्विटर के खिलाफ सेंशरशिप विरोधी मुकदमे का...

डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक और ट्विटर के खिलाफ सेंशरशिप विरोधी मुकदमे का किया ऐलान

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ऐलान किया कि वह तकनीकी क्षेत्र के दिग्गज फेसबुक, ट्विटर और गूगल के खिलाफ मुकदमा दायर करने जा रहे हैं. उन्होंने इन पर गलत तरीके से सेंशर करने का आरोप लगाया. समाचार एजेंसी एएफपी ने यह खबर दी है.

डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर के अपने गोल्फ क्लब में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा- “आज अमेरिका के फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट के संयोजन में मैं लीड क्लास प्रतिनिधि के रूप में फेसबुक, गूगल और ट्विटर के साथ-साथ उनके सीईओ मार्क जुकरबर्ग, सुंदर पिचाई और जैक डोर्सी के खिलाफ मुकदमा दायर कर रहा हूं. तीनों ही अच्छे लोग हैं.”

गौरतलब है कि 6 जुलाई के यूएस कैपिटल पर ट्रंप समर्थकों की तरफ से हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरफ से एक्शन लेते हुए उनके एकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था. 75 वर्षीय रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा- देश की शीर्ष टेक फर्म “अवैध, असंवैधानिक सेंसरशिप के प्रवर्तक” बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ सकती है मुश्किलें, कैपिटल हिंसा की जांच के लिए चयन समिति बनाएंगे यूएस हाउस डेमोक्रेटस



Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here