त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है एलोवेरा जेल

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Hair Skin Care: बारिश के मौसम में त्वचा चिपचिपी हो जाती है और बाल झड़ने लगते हैं. स्किन पर पसीने और गर्मी की वजह से कई तरह के इंफेक्शन हो जाते हैं. मानसून में लोग बालों और त्वचा से जुड़ी समस्याओं से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं. पसीने से बालों में खुजली, बालों का झड़ना और दोमुहें होना आम बात है. बदलते मौसम का असर त्वचा पर भी पड़ता है. इस मौसम में स्किन ऑयली हो जाती है, जिससे पिंपल्स और कई दूसरी समस्याएं होने लगती हैं. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको ऐसी टिप्स बता रहे हैं. जिससे आपके बाल और त्वचा दोनों हेल्दी और अच्छे रहेंगे. आप बाल और स्किन पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. इससे कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा. आइये जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल.

त्वचा पर एलोवेरा जेल के फायदे 

1- दाग-धब्बे हटाता है- चेहरे पर किसी तरह के दाग हैं तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करें. इससे पिंपल के दाग, स्किन टोन या झांईं की समस्या दूर हो जाती है. इसके लिए आपको सुबह शाम एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए. 

2- क्लींजिंग और मेकअप रिमूवर- अगर आप मेकअप करते हैं तो आप एलोवेरा जेल को क्लींजर और मेकअप रिमूवर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा जेल आपकी त्वचा को साफ़ करने और मेकअप को हटाने का काम नेचुरली करता है. जिससे आपकी त्वचा चमकदार बनती है.

3- कील मुंहासे दूर करे- कील मुहांसों के लिए एलोवेरा जेल रामबांण है. एलोवेरा में सैलिसिलिक एसिड होता है जिससे मुंहासों को दूर करने में मदद मिलती है. एलोवेरा जेल स्किन पर एक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है जिससे मुंहासे और दाने कम हो जाते हैं.

4- झुर्रियां मिटाता है- एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे से उम्र नहीं झलकती. एलोवेरा में एंटीआक्सीडेंट होते हैं जिससे चेहरे की झुर्रियों को हटाने में मदद मिलती है. रोजाना एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा जवान और खूबसूरत हो जाती है.

5- बालों का रुखापन हटाए- बालों के रूखे होने से झड़ने की समस्या बढ़ जाती है. खासतौर से बारिश के मौसम में बालों का हाल बुरा हो जाता है. कुछ लोगों को पसीने से बालों में खुजली, इनफेक्शन या रूसी की समस्या  होने लगती है. इससे बचने के लिए आप बालों में एलोवेरा जेल लगा सकते हैं. एलोवेरा जेल प्राकृतिक रूप से आपके बालों को मॉइस्चराइज करता है. इससे बालों के झड़ने और दो मुहें होने की समस्या कम हो जाती है. 

6- बाल लंबे करता है- एलोवेरा जेल से हेयर ग्रोथ अच्छी होती है. कई लोगों की आईब्रो हल्की होती हैं तो आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं. इसके अलावा इससे बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: इस तरह स्टोर करने पर कभी खराब नहीं होंगे आम, अपनाएं ये टिप्स

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here