दिल्ली के इन इलाकों में कल होगी पानी की भारी कमी, जानें क्या है वजह

0
22
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड ने शनिवार को एक नोटिस जारी करते हुए जानकारी दी कि यमुना के पाने में बढ़ते अमोनिया की वजह से दिल्ली के तीन बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (वज़ीराबाद, चंद्रावल और ओखला) में पानी के प्रोडक्शन में कटौती हुई है. इस कटौती की वजह से तीन बड़े प्रोडक्शन प्लांट में पानी का प्रोडक्शन 25 फीसदी तक कम हो गया है. इस वजह से दिल्ली के कुछ इलाक़ों में 20 जून को सुबह और शाम दोनों वक्त पानी की भारी कमी होगी.


साथ ही दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से उन इलाक़ो की सूची भी जारी की गई है, जिनमें पानी की समस्या पैदा हो सकती है. यह इलाके हैं सिविल लाइन्स, हिन्दू राव हॉस्पिटल और उससे जुड़े आस पास के इलाके, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज और एनडीएमसी इलाका, ओल्ड एंड न्यू राजिंदर नगर, पटेल नगर(ईस्ट एंड वर्स्ट), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, संगम विहार, गोविंदपुरी, तुग़लगाबाद, अम्बेडकर नगर, प्रहलादपुर, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्स, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी, पार्ट्स ऑफ कंटेन्मेंट एरिया और साउथ दिल्ली.


यमुना में अमोनिया का स्तर लगातार बढ़ता रहता है, जिसको ट्रीट करने के लिए वक़्त वक़्त पर काम भी चलता है. लेकिन इस बार इसमें एलजिया (शैवाल) काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से पानी मे पॉल्युशन और बढ़ गया है. 


गृह मंत्री अमित शाह से दोबारा मिले बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, कयासों का दौर जारी



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here