दिल्ली: टिकरी कलां स्थित पीवीसी मार्केट के एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 26 गाड़ियां

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Mon, 12 Jul 2021 12:20 AM IST

सार

फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। हालांकि आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी पता नहीं लगी है। 

टिकरी कलां मार्केट में लगी आग
– फोटो : ani

ख़बर सुनें

दिल्ली के टिकरी कलां स्थित पीवीसी मार्केट के एक गोदाम में रविवार रात भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल विभाग की 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। दमकल विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि फिलहाल इस घटना में किसी को भी नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है। हालांकि आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी पता नहीं लगी है। 

उधर, पश्चिम दिल्ली के उद्योग नगर में पिछले महीने दो मंजिला जूते के गोदाम में आग लगने के मामले में भवन के मालिकों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पश्चिम विहार (पश्चिम) क्षेत्र से गुरुवार को सुरभि गर्ग को गिरफ्तार किया गया। वह न्यायिक हिरासत में हैं जबकि उनके पति पंकज गर्ग जो जूते के कारोबारी और भवन के सह-मालिक हैं, वह घटना के बाद से फरार हैं।

पिछले महीने 21 जून को भवन में आग लग गयी थी, जहां जूतों के हिस्सों को जोड़कर उन्हें बिक्री के लिए पैक किया जाता था। आग को बुझाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियों और करीब 140 दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया था। पुलिस के अनुसार जूता गोदाम में काम करने वाले छह कर्मी कथित रूप से लापता हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में यह पता चला है कि पंकज का परिवार इस भवन से चार कंपनियां चलाता था जिसका वह और उसकी पत्नी सुरभि मालिक थे। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों में से एक में सुरभि भागीदार भी है और एक अन्य कंपनी की एकलौती मालकिन है।

उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर सुरभि को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसके पति को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने गोदाम से मानव अवशेष एकत्र किए हैं। लापता बताए जा रहे छह कर्मियों के परिवार के सदस्यों का डीएनए नमूना ले लिया गया है और उसे मानव अवशेषों के डीएनए से मिलान करने के लिए भेजा गया है।

विस्तार

दिल्ली के टिकरी कलां स्थित पीवीसी मार्केट के एक गोदाम में रविवार रात भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल विभाग की 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। दमकल विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि फिलहाल इस घटना में किसी को भी नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है। हालांकि आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी पता नहीं लगी है। 

उधर, पश्चिम दिल्ली के उद्योग नगर में पिछले महीने दो मंजिला जूते के गोदाम में आग लगने के मामले में भवन के मालिकों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पश्चिम विहार (पश्चिम) क्षेत्र से गुरुवार को सुरभि गर्ग को गिरफ्तार किया गया। वह न्यायिक हिरासत में हैं जबकि उनके पति पंकज गर्ग जो जूते के कारोबारी और भवन के सह-मालिक हैं, वह घटना के बाद से फरार हैं।

पिछले महीने 21 जून को भवन में आग लग गयी थी, जहां जूतों के हिस्सों को जोड़कर उन्हें बिक्री के लिए पैक किया जाता था। आग को बुझाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियों और करीब 140 दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया था। पुलिस के अनुसार जूता गोदाम में काम करने वाले छह कर्मी कथित रूप से लापता हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में यह पता चला है कि पंकज का परिवार इस भवन से चार कंपनियां चलाता था जिसका वह और उसकी पत्नी सुरभि मालिक थे। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों में से एक में सुरभि भागीदार भी है और एक अन्य कंपनी की एकलौती मालकिन है।

उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर सुरभि को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसके पति को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने गोदाम से मानव अवशेष एकत्र किए हैं। लापता बताए जा रहे छह कर्मियों के परिवार के सदस्यों का डीएनए नमूना ले लिया गया है और उसे मानव अवशेषों के डीएनए से मिलान करने के लिए भेजा गया है।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here