दिल्ली में सोमवार से सामान्य समयानुसार से खुलेंगे बाजार, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार यानि 22 अगस्त से बाज़ार अपने सामान्य समयानुसार खुल सकेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाजार खोलने की टाइमिंग को लेकर जानकारी दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया कि करोना की वजह से अभी तक दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी। लेकिन अब कोरोना के मामले कम होने की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है। अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसार खुल सकेंगे।
दिल्ली में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में शनिवार (21 अगस्त) को कोरोना वायरस (COVID-19) के 19 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 48 लोग डिस्चार्ज हुए। वहीं लगातार दूसरे दिन एक भी मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर: 0.03 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं दिल्ली में अबतक कुल 14,11,784 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 25,079 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 14,37,293 पर पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 430 है। वहीं, होम आइसोलेशन में 132 मरीज बीमारी का इलाज करा रहे हैं।
Source link