br>
नई दिल्ली: ‘द लंचबॉक्स’ (The Lunchbox) और ‘दुर्गामती’ (Durgamati) जैसी फिल्मों पर काम करने के लिए जानी जाने वाली कास्टिंग डायरेक्टर सहर अली लतीफ (Seher Aly Latif) का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को निधन हो गया. उनके सहयोगी और निर्देशक नीरज उधवानी (Neeraj Udhwani) ने यह जानकारी दी.
फेल हो गई थी किडनी
लतीफ (Seher Aly Latif) की उम्र 40 के आसपास थी. प्रोडक्शन कंपनी ‘म्युटेंट फिल्म्स’ की सह संस्थापक लतीफ ने नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘भाग बीनी भाग’ पर भी काम किया था. उधवानी ने समाचार एजेंसी PTI के साथ बातचीत में बताया कि लतीफ की किडनी ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद आठ दिन पहले उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दिल का दौरा पड़ने से निधन
उन्होंने कहा, ‘कुछ संक्रमण था जिससे किडनी ने काम करना बंद कर दिया था. उन्हें पिछले सप्ताह भर्ती कराया गया था. वह एंटीबायोटिक ले रही थीं और ठीक हो रही थीं लेकिन आज उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अचानक से सब खत्म हो गया.’
इन प्रोजेक्ट्स पर किया काम
लतीफ (Seher Aly Latif) ने कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर बनी फिल्म ‘द मैन हू न्यू इन्फिनिटी’ पर भी उल्लेखनीय काम किया था. उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में भी काम किया था जिसमें ‘जीरो डार्क थर्टी’ और ‘होमलैंड’ शामिल है.
निमरत ने दी श्रद्धांजलि
‘होमलैंड’ श्रृंखला में काम कर चुकी अभिनेत्री निमरत कौर ने ट्विटर पर लतीफ को श्रद्धांजलि दी. ‘द लंचबॉक्स’ के निर्देशक रितेश बत्रा ने कौर का ट्वीट साझा किया और कहा कि लतीफ के निधन से वह स्तब्ध हैं. लतीफ के परिवार में उनके पति और माता पिता हैं.
ये भी पढ़ें
इन बॉलीवुड सितारों के गालों पर पड़ते हैं डिंपल, क्यूटनेस पर फिदा है सारी दुनिया
मधुबाला की ‘हमशक्ल’ हैं पवित्र रिश्ता फेम ये एक्ट्रेस, जमकर वायरल होते हैं वीडियोज
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Source link