देश भर में एक ही डिश की चर्चा और लोकप्रियता सबसे ज्यादा है. लखनऊ से लेकर कोच्चि, कोलकाता से लेकर हैदराबाद तक चले जाइए, बिरयानी की बहार दिखाई देगी. हर तरह की बिरयानी का स्वाद और सुगंध अनोखा है. अलबत्ता, वेज बिरयानी के बारे में फूड प्रशंसकों का अलग-अलग मत है. हाल ही में ‘वेब बिरयानी बिरयानी नहीं है’ की बहस से एक्टर सोनू सूद भी नहीं बच सके.
सोनू सूद ने वेज बिरयानी को बताया दुनिया का सबसे अच्छा
दरअसल, उनकी मेजबानी तेलंगाना के मंत्री के टी रामा राव की गई थी, और सोनू सूद ने उनका आभार जताने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. आभार जताने के लिए क्रम में उन्होंने उनको ‘दुनिया की सबसे अच्छी वेज बिरयानी’ खिलाने धन्यवाद भी कहा.
[tw]https://twitter.com/SonuSood/status/1412764440114520069?s=20[/tw]
उन्होंने मंत्री को अपने ट्वीट में ‘दूरदर्शी, सहानुभूति की मिसाल पेश करने वाला नेता’ बताते हुए टैग किया. हालांकि, वेज बिरयानी वाले ट्वीट की वजह से सूद निशाने पर आ गए. ट्विटर यूजर ने देर किए बिना वेज बिरयानी की ‘खामियां’ बताना शुरू कर दिया. कुछ यूजर को वेज बिरयानी एक डिश नहीं लगी, जबकि दूसरों ने अपने इलाके की बिरयानी को आजमाने की दावत दी. एक यूजर ने लिखा, "वेज बिरयानी को मौजदू नहीं होना चाहिए." दूसरे यूजर ने तो केटीआर को टैग करते हुए लिखा, "वेज बिरयानी नहीं है मगर वेज पुलाव."
[tw]https://twitter.com/Shruti4518/status/1412999762752663559?s=20[/tw]
झड़ते बालों की रोकथाम के लिए काटना नहीं है समाधान, इस तरह काबू करें समस्या
महिलाओं के लिए क्यों महत्वपूर्ण है फोलेट? इन फूड्स को अपनी डाइट में करें शामिल
Source link