दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्लेन में भारत आ रहे 3 ऑक्सीजन जनरेटर और 1000 वेंटिलेटर, ब्रिटेन से भरी उड़ान   

0
13
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

लंदन: कोरोना महामारी में भारत की मदद के लिए दुनिया के कई देश आगे आए हैं. ब्रिटेन ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड में बेलफास्ट से दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्लेन ने तीन 18 टन के ऑक्सीजन जनरेटर और 1000 वेंटिलेटर लेकर उड़ान भरी है. विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) ने कहा कि एंटोनोव 124 विमान में जीवन रक्षक किट को लोड करने के लिए हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने रातभर काम किया. एफसीडीओ ने इस सप्लाई के लिए धन मुहैया कराया है. 

एफसीडीओ के मुताबिक, इस विमान के रविवार सुबह आठ बजे दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद इंडियन रेड क्रॉस की सहायता से इस सप्लाई को अस्पतालों में भेजा जाएगा. तीनों ऑक्सीजन जनरेटर में से हर जनरेटर प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करता है जो एक साथ 50 लोगों के इस्तेमाल करने के लिए लिए पर्याप्त है.

दोनों देश महामारी से निपटने के लिए मिलकर कर रहे काम 

यूके के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने कहा, “ब्रिटेन उत्तरी आयरलैंड से भारत सरप्लस ऑक्सीजन जनरेटर भेज रहा है. यह जीवन रक्षक उपकरण भारत के उन अस्पतालों का सपोर्ट करेंगे जो कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा “ब्रिटेन और भारत मिलकर इस महामारी से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. कोई भी तब तक सेफ नहीं है, जब तक हम सभी सेफ नहीं हैं.”

भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े 
ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा, “भारत में स्थिति दुख देने वाली है और हम अपने दोस्त के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. हम भारतीय हेल्थ अथॉरिटीज की मदद करना जारी रखेंगे. “

भारत की मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य – रॉबिन
उत्तरी आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री रॉबिन स्वान उपकरणों को लोड करने के समय बेलफास्ट अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि भारत की मदद और सपोर्ट करना हमारा नैतिक कर्तव्य है.

भारत कोरोना वायरस महामारी की खतरनाक दूसरी लहर से गुजर रहा है और इससे लोगों को अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड्स की कमी का सामना करना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान: शहबाज शरीफ को मिली बड़ी राहत, इलाज के लिए जा सकेंगे विदेश

WHO ने आपातकालीन उपयोग के लिए चीन की साइनोफर्म Covid19 वैक्सीन को किया सूचीबद्ध 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here