‘नेता देश छोड़ गए, महिलाएं, बच्चे दे रहे कुर्बानी,’ Afghan Crisis पर बोली ‘Frontier Gandhi’ की परपोती
दिवंगत अफगान राजनीतिक नेता अब्दुल गफ्फार खान, जिन्हें ‘फ्रंटियर गांधी’ कहा जाता था, उनकी परपोती यास्मीन निगार खान ने अफगानिस्तान में जारी संघर्ष और महिलाओं और बच्चों सहित वहां कमजोर समूहों के भाग्य पर चिंता व्यक्त की है. पूरी दुनिया देख रही है कि अफगानिस्तान के साथ क्या हो रहा है लेकिन उन लोगों की सोच का क्या जो भारत में रह रहे हैं लेकिन हमेशा अफगानिस्तान के संपर्क में रहे हैं। यास्मीन निगार खान ने बताया की जो कुछ महिलाओ के साथ हो रहा हैं वो बहुत गलत हैं.
Source link