न्यूट्रिला विटामिन बी-12 बायो फर्मेंटेड से पूरी करें विटामिन बी-12 की कमी, मिलेंगे कई फायदे

Nutrela Vitamin B12 Bio-Fermented: हमारे शरीर के सभी अंगों और उनके कार्यों को सुचारु रुप से करने में विटामिन बी-12 (Vitamin B12) अहम भूमिका निभाता है. हमारे तंत्रिका तंत्र (Nerve cells) और लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण (Red blood cell formation) के लिए विटामिन बी-12 बहुत जरूरी है. शरीर में पर्याप्त मात्रा में रेड ब्लड सेल्स नहीं बनने पर एनीमिया की समस्या हो सकती है. शरीर में विटामिन बी-12 की कमी से थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है. अगर आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी-12 प्राप्त हो रहा है तो इससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है. आप लंबे समय तक एनर्जेटिक महसूस करेंगे. आपकी याददाश्त मजबूत होगी और दिल से जुड़ी बीमारियां कम होंगी.

नॉन वेजिटेरियन फूड ( Non-vegetarian Food) में काफी मात्रा में विटामिन बी-12 पाया जाता है लेकिन शाकाहारी लोगों के लिए विटामिन बी-12 की कमी को पूरा कर पाना काफी मुश्किल होता है. आप इसके लिए समय-समय पर सप्लीमेंट्स लेकर विटामिन बी-12 की कमी को पूरा कर सकते हैं. विटामिन बी-12 की कमी को पूरा करने के लिए आप Nutrela Vitamin B12 Bio-Fermented भी ले सकते हैं. ये भारत का पहला बायो फरमेंटेड विटामिन बी-12 (Bio fermented Vitamin B12) सप्लीमेंट है. न्यूट्रिला बायो फर्मेंटेड पूरी तरह से शाकाहारी तत्वों (Vegetarian) पर आधारित है. इसको ग्लूटेन फ्री, बिना किसी कलर और प्रिजर्वेटिव (Preservative) के तैयार किया गया है. बायो फर्मेंटेड सप्लीमेंट्स (Bio fermented supplements) से जरिए हमारा शरीर सभी पोषक तत्वों को आसानी से अवशोषित (Absorption) कर लेता है. जानते हैं Nutrela Vitamin B12 Bio-Fermented के फायदे.

ये भी पढ़ें: Nutrela Daily Energy से करें विटामिन बी कॉम्पेल्स की कमी को पूरा, जानिए इसके फायदे

तनाव को दूर भगाए- Nutrela Vitamin B12 Bio-Fermented का सेवन करने से आप तनाव मुक्त रह सकते हैं. इसमें पाया जाने वाला विटामिन बी-12 आपकी मानसिक समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. याददाश्त कमजोर होने, भ्रम की स्थिति में रहने, नींद नहीं आने और भूलने जैसी समस्याओं को कम करने के लिए आपको विटामिन बी-12 का सेवन करना चाहिए.  

फीलिंग को बनाए बेहतर- आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अवसाद यानि डिप्रेशन में बहुत जल्दी चले जाते हैं. इसके पीछे की एक बड़ी वजह शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है. विटामिन बी-12 की कमी होने पर आपको हैप्पी फीलिंग्स कम आती हैं और आप डिप्रेस फील करते हैं. ऐसे में Nutrela Vitamin B12 Bio-Fermented के सेवन से आप इस समस्या को काफी कम कर सकते हैं. 

दिनभर ऊर्जावान रखे- आपको दिनभर काम करने के लिए ऊर्जावान रहना जरूरी है, लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल में लोग बहुत जल्दी थकान महसूस करने लगते हैं. अगर आपको भी एनर्जी में कमी लगती है तो ये विटामिन बी-12 की कमी की ओर इशारा करती है. दिनभर एनर्जी से भरपूर रहने के लिए आप रोज Nutrela Vitamin B12 Bio-Fermented का एक कैप्सूल खा सकते हैं. इससे आपो फुल एनर्जी मिलेगी और विटामिन बी-12 की दैनिक जरूरत भी पूरी हो जाएगी. 

Nutrela Vitamin B12 Bio-Fermented से पूरी करें विटामिन बी-12 की कमी, मिलेंगे कई फायदे

तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाए- विटामिन बी-12 माइलिन के उत्पादन में अहम होता है. माइलिन नसों को उत्तेजित करने का काम करता है. आपके तंत्रिका तंत्र के लिए विटामिन बी-12 बहुत महत्वपूर्ण है. B12 की कमी में तंत्रिका क्षति होने पर शरीर में सुर्इ चुभने जैसा अहसास होता है. इस स्थिति में आपके शरीर में विटामिन बी-12 की कमी हो सकती है. डेली Nutrela Vitamin B12 Bio-Fermented के सेवन से आप इस समस्या को कम कर सकते हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें:

Nutrela Organic Omega से शरीर में पूरी करें Omega-3, 6, 7 और 9 की कमी, रोजाना सेवन से स्वास्थ्य को मिलेंगे आश्चर्यजनक फायदे

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *