पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में अबतक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन हुआ दोगुना, सरकार ने जारी किए आंकड़े 

0
7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिहाज से अच्छी खबर सामने आई है। बुधवार को सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन इस वित्त वर्ष अब तक दोगुना होकर 1.85 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। पिछले वित्त वर्ष इसी समय तक 92,762 करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स के रूप में प्राप्त हुए थे। 

जून तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 146 प्रतिशत बढ़कर 28,780 करोड़ रुपए हुआ, मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक 30,731 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए गए। वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन की अगर बात करें तो कारपोरेशन टैक्स 73,365 करोड़, पर्सनल टैक्स और सिक्योरिटी टैक्स मिलाकर 1,111,043 करोड़ रुपये रहा है। 

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत के कुछ महीने भले ही मुश्किल भरे रहे हों, लेकिन एडवांस टैक्स कलेक्शन 28,780 करोड़ रूपये रहा। जो कि पिछ्ले साल की तुलना में 146% प्रतिशत अधिक है।’



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here