कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिहाज से अच्छी खबर सामने आई है। बुधवार को सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन इस वित्त वर्ष अब तक दोगुना होकर 1.85 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। पिछले वित्त वर्ष इसी समय तक 92,762 करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स के रूप में प्राप्त हुए थे।
✅100% growth – Net Direct Tax collections for the Financial Year 2021-22
✅Rs. 28,780 crore (146% growth) Advance Tax collections for FY 2021-22
✅Rs. 30,731 crore – Refunds have been issued in the FY 2021-22https://t.co/tAtvUFG8QF
| @FinMinIndia | pic.twitter.com/nXlGzswijS
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) June 16, 2021
जून तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 146 प्रतिशत बढ़कर 28,780 करोड़ रुपए हुआ, मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक 30,731 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए गए। वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन की अगर बात करें तो कारपोरेशन टैक्स 73,365 करोड़, पर्सनल टैक्स और सिक्योरिटी टैक्स मिलाकर 1,111,043 करोड़ रुपये रहा है।
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत के कुछ महीने भले ही मुश्किल भरे रहे हों, लेकिन एडवांस टैक्स कलेक्शन 28,780 करोड़ रूपये रहा। जो कि पिछ्ले साल की तुलना में 146% प्रतिशत अधिक है।’
Source link