पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो 36000 रुपये दे रही मोदी सरकार

0
7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

PM Kisan Samman Nidhi Latest Update: पीएम किसान की 8वीं किस्त का इंतजार कर रहे 11 करोड़ से अधिक किसानों के पास 36,000 रुपये सालाना पाने का एक सुनहरा मौका है, वह भी बिना एक पैसा खर्च किए। जी हां, सुनने में भले ही यह अटपटा लग रहा है, लेकिन यह सोलह आने सच है। अगर आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका मोदी सरकार दे रही है। आप 36000 रुपये सलाना पाने के हकदार हैं।

अब तक इतने लोग पा चुके हैं पीएम किसान की किस्त

किस्त

लाभार्थियों की संख्या

सातवीं 10,00,73,306
छठी 10,21,39,365
पांवीं 10,48,95,976
चौथी 8,95,18,477
तीसरी 8,75,80,506
दूसरी 6,63,17,127
पहली 3,16,06,116

स्रोत: https://pmkisan.gov.in/

पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उन सारे किसानों को मिल सकता है, जो पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं। मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा।  वहीं इससे जुड़कर आप जेब से बिना खर्च किए 36000 सलाना पाने का हकदार हो जाएंगे। 

कैसे मिलेंगे 36000 रुपये

पीएम किसान मानधन योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर महीने पेंशन देने की योजना है, जिसमें 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन दी जाती है। यदि कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा,  क्योंकि ऐसे किसान के पूरे दस्तावेज भारत सरकार के पास है।

यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव रिजल्ट LIVE: रुझानों में टीएमसी-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, नंदीग्राम में ममता पिछड़ीं

पीएम-किसान स्कीम से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्‍प चुनने की छूट है। इस तरह किसान को सीधे अपनी जेब से पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा। 6000 रुपये में से उसका प्रीमियम कट जाएगा। यानी जेब से बिना खर्च किए किसान को 36000  सालाना भी मिलेगा। वैसे अगर पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी नहीं हैं तब भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

और कौन ले सकता योजना का लाभ?

किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाला कोई भी किसान इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकता है। हालांकि, वहीं किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन है। इन्हें योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा, जो किसान की उम्र पर निर्भर है। अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये हर महीने होगा। वहीं अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो110 रुपये हर महीने अंशदान करना होगा। इसी तरह अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपये महीना योगदान करना होगा।

 

 

Source link

  • टैग्स
  • hindi news
  • Hindustan
  • news in hindi
  • PM Kisan Beneficiary List Check
  • PM Kisan Samman Nidhi
  • PM Kisan status
  • PM Kisan  list
  • आधार कार्ड
  • किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक करें
  • किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर
  • किसान सामान्य निधि योजना
  • पीएम किसान
  • पीएम किसान ऑनलाइन
  • पीएम किसान का पैसा
  • पीएम किसान मानधन योजना
  • पीएम किसान स्कीम
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम
  • हिन्दुस्तान
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखIPL 2021: आखिरी गेंद पर CSK को ये गलती पड़ गई भारी, MS Dhoni के फैसले पर उठे सवाल
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here