पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत इन नेताओं ने जगन्नाथ रथ यात्रा पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओडिशा के पुरी सहित देशभर में कई स्थानों पर आज यानी 12 जुलाई के दिन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर उन्होंने सभी के स्वस्थ जीवन और समृद्धि की कामना की। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस शुभ अवसर पर सभी श्रध्दालुओं को बधाई दी हैं।

बता दें कि, हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान श्री जगन्नाथ की यात्रा निकाली जाती है। हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं और अधिक श्रद्धालुओं की मौजूदगी के बिना ही रथ यात्रा निकाली जा रही है। 

 Jagannath Rath Yatra: शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, जानें हर साल क्यों होता है ये आयोजन

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर अपने ट्विटर पर लिखा ‘भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रध्दालुओं को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख, समृध्दि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे।”

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पर लिखा ‘रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को बधाई। हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। जय जगन्नाथ!’

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा ‘श्री जगन्नाथ रथयात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और सभी के जीवन को उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और सौभाग्य से परिपूर्ण करें। जय जगन्नाथ!’

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा ‘महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान बलभद्र जी, माँ सुभद्रा जी व महाप्रभु जगन्नाथ जी का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे। मैं भगवान जगन्नाथ जी से सभी देशवासियों की सुख, समृद्धि, खुशहाली और आरोग्य की कामना करता हूँ। जय जगन्नाथ!



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here