पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा पर कचरा फेंकने के आरोप में लगा पांच हजार रुपये का जुर्माना

0
20
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने अजय जडेजा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, उत्तरी गोवा के सुरम्य गांव एल्डोना में उनपर कचरा फेंकने के लिए पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. गांव की सरपंच ने ही उनपर यह जुर्माना लगाया है. अजय ने जुर्माना भरने के दौरान दुख जताया और कहा कि वे आने वाले समय में इस गलती को कभी नहीं दोहराएंगे. क्रिकेटर ने यहां अपने बर्ताव से सरपंच का दिल जीत लिया है.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गांव की सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने कहा, "हम अपने गांव में कचरे के वजह से परेशान हैं. बाहर से भी कचरा गांव में डाला जाता है, इसलिए हमने एक व्यवस्था बनाई है, ताकि कचरा फेंकने वालों की पहचान की जा सके. इस व्यवस्था के मुताबिक, कुछ युवाओं को कचरा बैग इकट्ठा करने के साथ-साथ दोषियों की पहचान करने और उनके खिलाफ सबूत जमा करने की जिम्मेदारी दी गई है."


सरपंच ने लोगों से की मुहिम से जुड़ने की अपील 


सरपंच ने आगे कहा, "हमें कचरे के कुछ बैगों में अजय जडेजा के नाम पर एक बिल मिला. बाद में अजय ने बिना किसी हंगामे के जुर्माना भर दिया. हमें गर्व है कि ऐसे लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी हमारे गांव में रहता हैं, लेकिन ऐसे लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए.’ सरपंच ने कहा कि ऐसे समय में गांव के लोगों को सामने आकर हमारी इस मुहिम से जुड़ना चाहिए और ग्रामीणों को जागरूक करना चाहिए. हम अपने गांव को स्वच्छ बनाना चाहते हैं, ताकि इसकी वजह से कोई बीमार ना पड़े. 


ये भी पढ़ेंः-


जम्मू एयर फोर्स स्टेशन ड्रोन हमले पर बड़ा खुलासा, धमाके में RDX या TNT का किया गया इस्तेमाल, 10 बड़ी बातें


कोरोना राहत पैकेज: वित्त मंत्री ने पीएफ को लेकर की यह बड़ी घोषणा, जानें किन्हें होगा फायदा



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here