नई दिल्ली: भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि इंग्लैंड में उन्हें नस्लीय कमेंट्स झेलने पड़े थे. फारुख इंजीनियर के मुताबिक भारतीय होने के कारण इंग्लैंड में उन पर नस्लवादी टिप्पणियां की गईं थीं. पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, ‘जब मैं पहली बार इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने गया तो लोगों ने सवाल उठाए कि अरे यह भारत से आया है. मैंने लंकाशायर में शामिल होने पर नस्लवादी टिप्पणियों का सामना किया. यह सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं भारत से था.’
फारुख इंजीनियर पर हुए नस्लीय कमेंट्स
फारुख इंजीनियर ने कहा, ‘वह लोग मेरी अंग्रेजी का मजाक बना रहे थे. मुझे लगता है कि मेरी अंग्रेजी वास्तव में अधिकांश अंग्रेजों से बेहतर है, इसलिए जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि आप फारुख इंजीनियर का मजाक नहीं उड़ा सकते हैं.’ फारुख इंजीनियर ने कहा, ‘यह सचमुच शर्म की बात है.’
रॉबिन्सन के सस्पेंड होने के बाद आया बयान
फारुख इंजीनियर का ये बयान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) के सस्पेंड होने के बाद आया है. बता दें कि ओली रॉबिन्सन ने साल 2012 से 2014 तक लिंगभेद और नस्लवाद से जुड़े कई विवादित ट्वीट किए थे, लेकिन उसकी सजा उन्हें साल 2021 में जाकर मिली. ओली रॉबिन्सन को न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में पहले टेस्ट मैच में शानदार डेब्यू के बाद सस्पेंड कर दिया गया.
फारुख इंजीनियर ने भारी जुर्माना लगाने की दी सलाह
फारुख इंजीनियर ने कहा, ‘अगर इस पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है, तो लोग एशियाई मूल के लोगों के खिलाफ ऐसी ही बातें करते रहेंगे. इसे जड़ से खत्म करना होगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें जीवन भर के लिए प्रतिबंधित कर दें, लेकिन निश्चित रूप से उन्हें भारी जुर्माना दें.’
Source link