नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर बढ़त देखने को मिली है। हालांकि इस तेजी की बीच भी तेल कंपनियों ने अपने ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़त से राहत दी है। क्रूड में उछाल के बीच भी आज रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़त नहीं हुई। हालांकि बीते कुछ दिनों से जारी कटौती का सिलसिला आज थम गया।
क्रूड में उतार-चढ़ाव के बीच कीमतें स्थिर
कच्चा तेल फिलहाल वापस 65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर के करीब आ गया है। बीते सत्र में इसमें 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। 3 मार्च को कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई थी। वहीं इस हफ्ते कीमतें 61 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई थीं। पिछले 6 महीने में कीमत 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुकी है। माना जा रहा है कि स्वेज नहर में फंसे जहाज की वजह से तेल सप्लाई पर भी असर पड़ा है जिससे कीमतों पर असर बन गया है।
जानिए क्या है आपके शहर में तेल की कीमतें
दिल्ली में आज यानि 28 मार्च को पेट्रोल की कीमत 90.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 81.10 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बनी हुई है।
मुंबई में 28 मार्च को पेट्रोल 97.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.20 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बने हुए हैं।
कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम 90.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.98 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर हैं।
चेन्नई में भी आज पेट्रोल के दाम 92.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.10 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बने हुए हैं।
इसी तरह बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 93.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.99 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर हैं।
शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीजल (रुपये प्रति लीटर)
लखनऊ 88.85 81.31
भोपाल 98.81 89.37
जयपुर 97.31 89.60
चंडीगढ़ 87.36 80.80
पटना 93.11 86.35
शिलांग 87.02 80.36
श्रीनगर 93.97 84.63
देहरादून 89.59 81.75
भुवनेश्वर 91.51 88.38
अहमदाबाद 87.93 87.36
रांची 88.24 85.74
शिमला 88.66 80.51
कीमतों में कितना हुआ बदलाव
फरवरी के रुख से उलट मार्च में कीमतों में कोई बढ़त नहीं देखने को मिला है, हालांकि इस अवधि में दो बार कीमतों में कटौती की गई। इससे पहले फरवरी में एक बार भी कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई लेकिन 14 बार कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। इस हफ्ते पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हुआ है।
Source link