पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच ये सस्ती CNG कारें हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शंस

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुका है. कार से सफर करना काफी महंगा पड़ रहा है. ऐसे में क्या हल निकाला जाए. अगर आप भी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो आप CNG कार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस समय बाजार में कई CNG कारों के ऑप्शंस अवेलेबल हैं. हम आपके लिए कुछ सजेशंस लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं. 

Maruti Suzuki Alto
मारुति सुज़ुकी अल्टो सबसे सस्ता सीएनजी ऑप्शन है. सीएनजी कारों में ऑल्टो सबसे ज्यादा माइलेज देती है. इसमें आपको करीब 32किमी से ज्यादा का माइलेज इस कार की कीमत 2.88 लाख रुपये से शुरू होती है.

Maruti Suzuki WagonR
मारुति सुजुकी वैगन आर भी इसमें अच्छा ऑप्शन है. इस कार में भी फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट मिलती है. इसमें आपको करीब 32किमी तक का माइलेज मिलेगा. इसकी कीमत 5.25 लाख रुपये के आसपास है.

Maruti Suzuki Celerio
ऑल्टो और वैगनआर के अलावा सिलेरियो भी cng के लिए बुरा विकल्प नहीं है. इसकी माइलेज काफी बेहतर है. इसमें आपको 32 किमी तक का माइलेज मिल सकता है. सिलेरियो की कीमत की करीब 5.37 लाख रुपये से शुरु होती है. 

Hyundai Santro
CNG सेगमेंट में मारुति के अलावा हुंडई की भी कुछ कारें बढ़िया ऑप्शन हैं. इसमें सबसे पॉपुलर है हुंडई सैंट्रो. ये हैचबैक 30.48 किमी का माइलेज प्रदान करती है. हुंडई सैंट्रो की कीमत 4.58 लाख रुपये से शुरू होकर 6.26 लाख तक है.

Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई सैंट्रो के अलावा सीएनजी सेगमेंट में कंपनी की ग्रांड आई10 नियोस को भी आप घर ला सकते हैं. ये कार 20.7 किमी प्रति किलो तक का माइलेज देती है. हुंडई की इस कार की कीमत 6.63 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें

Best Selling Cars: कोरोना काल के बावजूद इन कारों का रहा जलवा, देश में सबसे ज्यादा हुई बिक्री

कोरोनाकाल में ऑटो इंडस्ट्री को बड़ी राहत, जून में गाड़ियों की रिटेल सेल में आई तेजी- FADA

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here