फूलगोभी के हैं बड़े फायदे, सिर्फ टेस्ट ही नहीं इम्यूनिटी बूस्टर गुणों से भी है भरपूर

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

फूलगोभी सबसे ज्यादा खाई जानेवाली सब्जियों में से एक है. उसका स्वाद उतना ही अच्छा है जितना उसका गुण और खाने के फायदे. अगर बात की जाए, विटामिन्स और पोषक तत्व की, तो 100 ग्राम गोभी में कार्बोहाइड्रेट्स की सबसे अधिक मात्रा होती है. ये विटामिन सी की दैनिक जरूरतों का 77 फीसद तक पूरा करती है. उसके अलावा, उसमें 2 फीसद कैल्शियम और आयरन, 6 फीसद पोटैशियम और 3 फीसद मैग्नीशियम होता है. ये सभी गुण आपको कई बीमारियों से बचा सकते हैं. फूलगोभी के कई अन्य फायदे उसके अलावा भी हैं. 

इम्यूनिटी बूस्टर- गोभी में विटामिन सी की अधिक मात्रा होने के कारण ये एंटीऑक्सीडेंट के तौर पर काम करती है. उसका सूजन रोधी प्रभाव होने से, ये आपके इम्यून सिस्टम को भी सुधारता है और शरीर की कई संक्रमण और बीमारियों से रक्षा करता है.

मौसमी फ्लू के खिलाफ रक्षा- फूलगोभी में मौजूद विटामिन सी खांसी और मौसमी फ्लू के जुकाम से बचा सकती है. ये आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है. उसके अलावा, गोभी कार्बोहाइड्रेट का शानदार स्रोत है जो आपको ऊर्जा देता है.

पाचन सुधारती है- 100 ग्राम फूलगोभी में 92 ग्राम पानी होता है जो आपको हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. ये फाइबर का भी अच्छा स्रोत है जो कब्ज की रोकथाम करता है और पाचन सिस्टम को सही रखता है. फूलगोभी में एक तत्व ग्लूकोसाइनोलेट्स भी शामिल है जो पाचन सिस्टम के उचित कामकाज की अनुमति देता है.

एंटीऑक्सीडेंट- ये एंटीऑक्सीडेंट का समृद्ध स्रोत माना जाता है. एंटीऑक्सीडेंट्स सूजन से हमारी रक्षा करते हैं. हालांकि, कई सारे एंटीऑक्सीडेंट्स हैं, लेकिन गोभी में मौजूद ग्लूकोसाइनोलेट्स और आइसोथियोसाइनेट्स एंटीऑक्सीडेंट्स लंग, ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर के खिलाफ प्रभावी हैं.

दिल की सेहत के लिए- फूलगोभी में कैरोटीनॉयड्स दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए बहुत फायदेमंद है. गोभी के ये एंटीऑक्सीडेंट्स ब्लड का उचित सर्कुलेशन बनाने में मदद करते हैं. इन एंटीऑक्सीडेंट्स के प्रभाव को आप इस तरह समझ सकते हैं कि ताजा 100 ग्राम गोभी में 266.1 मिलीग्राम कैरोटीनॉयड्स होता है जो आपके दिल के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पर्याप्त है. 

Weight Loss: ये हैं फैट बर्निंग योगा, इन्हें करने से तेजी से होगा वजन कम

Coronavirus: फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए करें योग, तेजी से होगी रिकवरी

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here