फेसबुक ने ‘इंस्टाग्राम किड्स’ की योजना पर लगाई रोक
इंस्टाग्राम कम उम्र के बच्चों के लिए “इंस्टाग्राम किड्स” की योजना को शुरू करने वाला था जिसे फिलहाल रोक दिया है. दरअसल, इंस्टाग्राम 13 साल से छोटे बच्चों के लिए “इस्टाग्राम किड्स” को शुरू करने वाला था जिसका अमरेकि में कड़ा विरोध किया गया. बता दें, इस योजना को लेकर पेरेंट्स ने इंस्टाग्राम की मालिकाना कंपनी फेसबुक के खिलाफ प्रदर्शन किया और इसे शुरू ना किए जाने की चेतावनी दी.
दरअसल, अब से कुछ समय पहले फेसबुक ने ऐलान किया था कि वो बच्चों की उम्र को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग से इंस्टाग्राम लाएगा. फेसबुक के इस ऐलान के बाद बच्चों के माता-पिता ने विरोध जताया साथ ही फेसबुक के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस योजना के खिलाफ अमेरिकी संसद में भी आवाज उठाये जाने की बात की जा रही है.
पेरेंट्स और विशेषज्ञों की बातों को समझने के लिए लिया जा रहा वक्त- इंस्टाग्राम के प्रमुख
मिली जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते “इंस्टाग्राम किड्स” मामले पर अमेरिकी संसद में सुनवाई हो सकती है. वहीं, फेसबुक की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम कम उम्र के बच्चों की मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है. हालांकि इंस्टाग्राम के प्रमुख एमड मोसेरी ने कहा, वो बच्चों के माता-पिता, विशेषज्ञों से बात कर उनकी बातों को समझेंगे. जिस कारण अभी इस वक्त इस पर रोक लगाकर समय लिया जा रहा है.
पेरेंट्स की निगरानी में इस्तेमाल करें बच्चे प्लेटफॉर्म- इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम ने एक बयान में कहा कि, एक हकीकत ये भी है कि कम उम्र के बच्चे इस योजना के बगैर भी ऑनलाइन है. बच्चों के लिए बेहतर होगा कि वो माता-पिता की निगरानी में रहकर इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यूट्यूब, टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म भी उप्लब्ध हैं.
यह भी पढ़ें.
IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के सैकड़ों पदों पर निकाली भर्तियां, जानें डिटेल
India Post GDS Recruitment 2021: UP और उत्तराखंड सर्कल के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई गई, ये है लास्ट डेट
Source link