फैटी लीवर की समस्या होने पर क्या खाएं ?

0
14
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आजकल की लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही हैं. ऐसी ही एक समस्या है फैटी लीवर. लीवर हमारे शरीर में खाने को पचाने में मदद करता है और बॉडी को एनर्जी देता है. लेकिन अगर लिवर में वसा की मात्रा सामान्य से ज्यादा हो जाती है तो इसे फैटी लिवर की समस्या कहते हैं. जो लोग मोटे होते हैं या फिजिकल वर्क कम करते है उनमें फैटी लीवर की समस्या ज्यादा होती है. फास्ट फूड और खान-पान की लगत आदतों की वजह से भी फैटी लिवर की समस्या हो रही है. इस समस्या से निदान पाने के लिए आप अपनी डाइट में कुछ बदलाव कर सकते हैं. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.

कॉफी- कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि जो लोग कॉफी पीते हैं उनको फैटी लीवर की समस्या कम होती है. कैफीन असामान्य लीवर एंजाइम की मात्रा को कम करती है और लीवर के लिए अच्छी होती है. इसलिए फैटी लीवर वाले लोगों को कॉफी का सेवन करना चाहिए.

हरी सब्जियां- जिन लोगों को फैटी लीवर की समस्या है उन्हें खाने में हरी सब्जियां जैसे पालक, ब्रसेल्स स्प्राउट्स और केल जैस शामिल करने चाहिए. आपको खाने में साग भी खूब खाने चाहिए. इससे आपको वजन घटाने में भी मदद मिल सकती है. फैटी लिवर वालों को खाने में ब्रोकली का उपयोग भी जरूर करना चाहिए.

टोफू- सोया प्रोटीन, टोफू लीवर में वसा के निर्माण को कम कर सकता है. ऐसा कई रिसर्च में भी सामने आ चुका है. इसलिए फैटी लीवर की समस्या से परेशान लोगों को खाने में टोफू जरूर शामिल करना चाहिए. इससे लीवर को फायदा मिलता है.

दलिया- फैटी लीवर की शिकायत वाले लोगों को खाने में दलिया भी खाना चाहिए. ओटमील में बीटा-ग्लूकॉन काफी होता है जिससे मोटापा दूर होता है. मोटापा फैटी लीवर की मुख्य वजह माना जाता है, इसलिए आपको दलिया जरूर खाना चाहिए.

अखरोट- अगर आप खाने में नट्स का सेवन करते हैं तो ये फैटी लिवर डिजीज के जोखिम को कम करता है. आपको अपनी डाइट में अखरोट जरूर शामिल करना चाहिए. अखरोट में विटामिन-ई और सेलेनियम एनएएफएलडी पर प्रभावकारी हो सकते हैं. इससे फैटी लीवर की समस्या कम हो सकती है.

ये भी पढ़ें: कॉफी और बादाम से लो ब्लड प्रेशर होगा ठीक, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

  • टैग्स
  • Diet
  • diet for liver disease recovery
  • fatty liver diet chart
  • fatty liver diet plan
  • fatty liver diet recipes
  • fatty liver Food
  • fitness
  • foods bad for liver and kidneys
  • foods good for liver repair
  • health
  • Liver
  • Mediterranean diet for fatty liver
  • फैटी लिवर की समस्या
  • फैटी लिवर ग्रेड 3 डाइट प्लान
  • फैटी लिवर ग्रेड २ डाइट प्लान
  • फैटी लिवर में टहलना
  • फैटी लिवर में भोजन
  • फैटी लिवर होने पर क्या करें
  • फैटी लीवर के नुकसान
  • फैटी लीवर में क्या खाएं
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखयूपी में 1 जुलाई से खुलेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल, बच्चों को आने की अनुमति नहीं
अगला लेखतमिलनाडु में कोरोना से 8 महीने की बच्ची समेत 267 लोगों की मौत
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here