फोरेंसिक डॉक्टर ने बताई जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की वजह, कहा- दिल की बीमारी के कारण हुई मौत

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में पूर्व अधिकारी डेरेक चाउविन पर चल रहे हत्या के मुकदमे में बचाव पक्ष की ओर से एक सेवानिवृत्त फोरेंसिक चिकित्सक ने बुधवार को गवाही दी कि पुलिस द्वारा नियंत्रित किए जाने के दौरान दिल की बीमारी के कारण जॉर्ज फ्लॉयड की मृत्यु हो गई, जबकि कई विशेषज्ञों ने कहा कि फ्लॉयड ने ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ दिया. मैरीलैंड राज्य के एक पूर्व मुख्य चिकित्सा परीक्षक और अब एक परामर्श फर्म के सदस्य डॉ. डेविड फाउलर ने कहा कि फ्लॉयड शरीर में फेंटानायल और मेथामफेटामानइन मिला और यह कि उसके हृदय रोग में उच्च रक्तचाप और धमनियों का संकुचित होना शामिल था.

उन्होंने बचाव पक्ष की गवाही के दूसरे दिन कहा, “ये सभी चीजें फ्लॉयड की मौत के कारण बने.” चाउविन के वकील एरिक नेल्सन यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि मिनियापोलिस पुलिस अधिकारी ने वह किया जो उन्हें करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था और फ्लॉयड की उनके अवैध ड्रग के इस्तेमाल करने और अंतर्निहित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मृत्यु हुई थी.

जानिए कैसे हुई थी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत 

बता दें कि 26 मई. 2020 को अमेरिका के मिनेपोलिस शहर में जॉर्ज फ्लॉयड नाम के शख्स को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था. एक पुलिस अफसर ने सड़क पर अपने घुटने से फ्लॉयड की गर्दन को करीब आठ मिनट तक दबाए रखा. जॉर्ज लगातार पुलिस अफसर से घुटना हटाने की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ऑफिसर ने दया नहीं दिखाई. धीरे-धीरे फ्लॉयड की हरकत बंद हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :-

चंडीगढ़ की महिला ने ब्रिटेन के प्रिंस हैरी पर शादी का झूठा वादा करने का लगाया आरोप, मामला सुनकर जज भी चौंक गए

 

Source link

  • टैग्स
  • George Floyd
  • Minneapolis
  • usa
  • अमरीका
  • जॉर्ज फ्लॉयड
  • मिनेपोलिस
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखGlenn Maxwell ने 5 साल बाद IPL में लगाई फिफ्टी, फैंस ने Preity Zinta की टीम को किया ट्रोल
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here