बांग्लादेश की PM शेख हसीना बोलीं- आजादी की लड़ाई में भारत के योगदान की हम हमेशा करते हैं याद

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश की आजादी की 50वीं सालगिरह के मौके पर ढका में शुक्रवार को कहा कि वह हमेशा स्वाधीनता संग्राम की लड़ाई में भारत के योगदान की याद करतीं हैं. उन्होंने मेहमान के तौर पर पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर धन्यवाद किया और कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है.

शेख हसीना ने कहा- भारत सरकार हमेशा अच्छे और बुरे वक्त में हमारे साथ रही है. इस वक्त भारत ने 109 एंबुलेंस बांग्लादेश के लोगों के लिए दी हैं. इसके लिए मैं दिल से पीएम मोदी, उनकी सरकार और भारत की जनता का धन्यवाद देती हूं. इससे पहले, भारत ने कोविड-19 वैक्सीन देकर हमारा सहयोग किया.

शेख हसीना ने कहा कि शेख मुजीबुर रहमान को 2020 का प्रतिष्ठित गांधी शांति पुरस्कार देने के लिए मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करती हूं. इस खास मौके पर मैं यह अवश्य कहूंगा कि भारत ने एक ऐसे दक्षिण एशियाई नेता और गांधी जी के वास्तविक अनुयायी को इस अवॉर्ड के जरिए सम्मानित किया.

बांग्लादेश की पीएम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक धन्यवाद करती हूं जिन्होंने महामारी के बीच इस मौके पर पधारने के लिए अपनी सहमति दी. उन्होंने कहा कि आज 10 दिन के समारोह का आखिरी दिन है. यह समारोह 17 मार्च 2020 को शुरू हुआ था लेकिन महामारी के चलते ज्यादातार कार्यक्रमों को हमें बंद करना पड़ा.

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए जीवन का अनमोल पर है. उन्होंने कहा कि मैं सभी भारतीयों की तरफ से आप सभी बांग्लादेश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हं. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश अपना दमखम दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीबी, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए बांग्लादेश और भारत की लड़ाई एक है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का विश्वास है कि दोनों देश इससे पार पाएगा.

उन्होंने कहा कि शेख मुजीबुर रहामान ने अपना जाना न्योछावर किया. उन्होंने कहा कि मुक्ति युद्ध में शामिल कई भारतीय सैनिक आज यहां पर शामिल है और यह उनके लिए खुशी की बात है. पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश के 50 उद्यमियों को बांग्लादेश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ पर भारत आने का न्यौता देता हूं.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर बोले पीएम मोदी, ‘आतंकवाद, गरीबी के खिलाफ भारत-बांग्लादेश की साझी लड़ाई’



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here