नई दिल्लीः वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही वैश्विक स्तर पर लगातार बदल रही जलवायु चिंता का विषय बनी हुई है. जिसके कारण अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से वैश्विक जलवायु चर्चा का आयोजन किया जा रहा है. फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन अपनी पहली वैश्विक जलवायु चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है.
बाइडेन प्रशासन कर रहा वैश्विक जलवायु चर्चा कार्यक्रम का आयोजन
वहीं खबर है कि इस वैश्विक जलवायु चर्चा कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 40 वैश्विक नेताओं को आमंत्रित किया है. बताया जा रहा है कि बाइडन प्रशासन ने पहली वैश्विक जलवायु चर्चा के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आमंत्रित किया है. कार्यक्रम का आयोजन 22 और 23 अप्रैल को किया जाएगा.
US President Joe Biden has invited 40 World leaders including India’s Prime Minister Narendra Modi, to Leaders Summit on Climate to be held on April 22 & 23: White House
— ANI (@ANI) March 26, 2021
जीवाश्म ईंधन से होने वाले प्रदूषण पर लगेगी रोक
फिलहाल बाइडन प्रशासन क्लाइमेट ऑन लीडर्स समिट के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं इस समिट में जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस समारोह के जरिए अमेरिका जीवाश्म ईंधन से होने वाले जलवायु प्रदूषण को कम करने के लिए अहम कदम उठा सकता है.
इसे भी पढ़ेंः
कोरोना वायरस: होली के दौरान ज़रा सी चूक पड़ सकती है भारी, सावधानी नहीं बरती तो बिगड़ सकते हैं हालात
दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, फिर से सामने आए 1500 से ज्यादा नए केस
Source link