बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद, ऑटो और REALITY स्टॉक्स चमके, 6.53 फीसद उछले मारुति के शेयर
Share Market Close: शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। आज कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला सेंसेक्स एक समय 60421 के स्तर पर पहुंच गया तो आज दिन सबसे निचले स्तर 59887 को छूकर लौटा और 29 अंकों की बढ़त के साथ 60,077.88 के स्तर पर बंद हुआ।
यही हाल एनएसई के निफ्टी का भी रहा। आज निफ्टी महज 1.20 अंक चढ़कर 17,854.40 के स्तर पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी आज 17932 पर खुलकर 17943 के स्तर को छू कर लौटा। एक समय यह 17848 के स्तर पर भी आ गया था।
आज ऑटो इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी ऑटो आज 3.22 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस वहज से MARUTI, M&M, टाटा मोटर्स समेत निफ्टी ऑटो के 12 स्टाक्स हरे और 2 लाल निशान पर बंद हुए। इसके अलावा बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए। रियलटी इंडेक्स भी 2.99 फीसद की तेजी के साथ बंद हुआ।
सुबह का हाल
शेयर बाजार आज एक नए शिखर के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत की। सोमवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 255 अंकों की बढ़त के साथ 60,303 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,932.20 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 63 अंकों के फायदे के साथ 17917 के स्तर पर था, जबकि सेंसेक्स 219.66 अंकों की तेजी के साथ 60,268.13 के स्तर पर। शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में ओएनजीसी 2.76 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप पर था। जबकि अन्य स्टॉक्स में टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा औल कोल इंडिया भी थे। अगर टॉप लूजर की बात करें तो डिविस लैब, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो और टाटा कंज्यूमर के शेयर थे।
Source link